scriptJaipur Low Floor Bus में Corona Virus का ‘Danger’ | Low Floor Buses in Jaipur Not Sanitized Yet | Patrika News

Jaipur Low Floor Bus में Corona Virus का ‘Danger’

locationजयपुरPublished: Mar 19, 2020 02:02:24 pm

Submitted by:

Pawan kumar

– जेसीटीएसएल ने अब तक बसों को नहीं किया सेनेटाइज- ड्राइवर-कंडक्टरर्स ने दिया बसों को बंद करने का अल्टीमेटम- बसों के ड्राइवर-कंडक्टर दो बार कर चुके हैं बसों को सेनेटाइज करने की मांग

Low floor bus

Low floor bus

जयपुर। राजधानी जयपुर की सड़कों पर दौड़ रही लो फ्लोर बसों में कोरोना वायरस फैलने का खतरा मंडरा रहा है। इसका कारण है लो फ्लोर बसों को अब तक सेनेटाइज नहीं करना। जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड ने लो फ्लोर बसों को सेनेटाइज नहीं किया है। इसके कारण बसों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। जेसीटीएसएल प्रबंधन की लापरवाही की हद ये है कि लो फ्लोर बसों के ड्राइवर और कंडक्टर दो बार ज्ञापन दे चुके हैं। लो फ्लोर बसों के ड्राइवर्स और कंडक्टर्स ने बसों को सेनेटाइज नहीं करने पर संचालन बंद करने का अल्टीमेटम दिया है।

जानकारी के अनुसार जेसीटीएसएल एम्पलॉइज यूनियन ने 5 मार्च और 17 मार्च 2020 को ज्ञापन देकर लो फ्लोर बसों को सेनेटाइज करने, ड्राइवर—कंडक्टर को मास्क उपलब्ध करवाने और कर्मचारियों के स्वास्थय की जांच करवाने की मांग की थी। इसके बावजूद जेसीटीएसएल ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ना तो बसों के चालकों और परिचालकों को सेनेटाइजर और मास्क उपलब्ध करवाए हैं। और ना ही बसों को सेनेटाइज करवाया है। इससे लो फ्लोर बसों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।

रोडवेज बसें, मेट्रो ट्रेन सेनेटाइज

जेसीटीएसएल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही ऐसे वक्त में सामने आ रही है, जब रोडवेज प्रबंधन बसों को सेनेटाइज करवा रहा है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जयपुर मेट्रो ट्रेनों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। रेलवे भी कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए लगातार एतियाती व्यवस्थाएं कर रहा है। राज्य सरकार भी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार गाइडलाइंस जारी कर रही है। इसके बावजूद जेसीटीएसएल प्रबंधन ने लो फ्लोर बसों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए हैं। ना बसों को सेनेटाइज करवाया गया है और ना ही बसों के स्टाफ को सेनेटाइजर या मास्क मुहैया करवाए हैं।

भीड़भरी बसों में संक्रमण का डर

शहर में चलने वाली लो फ्लोर बसों में अक्सर भीड़ रहती है। इसके कारण इन बसों में सफर करने वाले लोगों में कोरोना वायरस को संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। इसी तरह से शहर में चलने वाली मिनी बसों को भी सेनेटाइज नहीं किया गया है। मिनी बसों में भी भीड़ रहती है। इन बसों में सफर करने वाले लोगों के कोरोना वायरस की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। परिवहन विभाग ने मिनी बसों को सेनेटाइज करवाने पर कोई ध्यान नहीं दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो