जयपुर

कुछ राज्यों में सूखे का संकेत दे रही कम बारिश

कुछ राज्यों में सूखे का संकेत दे रही कम बारिश

जयपुरJul 20, 2018 / 01:12 pm

SHASHANK PATHAK

rain weather

जयपुर।
एक ओर जहां बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है वहीं कई राज्य ऐसे है जिन्हे अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 जुलाई तक राष्ट्रीय स्तर पर 8 फीसदी कम बारिश हुई है। वहीं राज्यों पर नजर डालें तो सबसे कम बारिश उत्तर प्रदेश में हुई है। देश के 39 फीसदी हिस्से में अभी औसत से कम बारिश हुई है,जो कुछ राज्यों में सूखे का संकेत दे रहा है। राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है। बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम का मिजाज खुशनुमा होने से पर्यटन स्थलों पर भी चहल—पहल बढ़ने लगी है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। प्रदेश में कहीं तेज कहीं सामान्य बारिश का दौर बना हुआ है।
श्रीमाधोपुर में कल से शुरू हुआ बारिश का दौर आज भी जारी रहा। जिससे निचले क्षेत्रों में पानी भर गया और सड़कें दरिया बन गई। पानी भरने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार सुबह से ही हो रही बारिश से बाजार में चहल—पहल कम नजर आई। लोग घरों से बाहर छतरी लेकर निकलने को मजबुर दिखे।
जैसलमेर में बारिश से लोगों को खासी राहत मिली है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश का होने से मौसम खुशनुमान हो गया। इस दौरान बिजली भी गुल हो गई। उमस के चलते स्थानीय बाशिंदे व देसी-विदेशी सैलानी परेशान नजर आए। कुछ जगहों पर जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा
खाटूश्यामजी सहित आसपास के गांवों में सुबह से झमाझम बरसात का दौर जारी है। बरसात से मौसम बदल गया है। गर्मी व उमस कम हो गई है। बाजारों सहित गली-मोहल्लों में बरसात का पानी भरने से लोगों को आवागमन भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

Home / Jaipur / कुछ राज्यों में सूखे का संकेत दे रही कम बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.