scriptप्रदेशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में बड़ी गिरावट, अब देने होंगे इतने दाम | LPG Cylinders Price to be Cheaper in 1 July 2019 | Patrika News

प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में बड़ी गिरावट, अब देने होंगे इतने दाम

locationजयपुरPublished: Jul 01, 2019 02:02:22 pm

Submitted by:

dinesh

LPG Cylinders Price in Rajasthan : 1 जुलाई  से घरेलू एलपीजी सिलेंडर ( LPG Cylinder ) के दामों में बड़ी कटौती ( LPG Cylinders Price in Rajasthan ) की है। इसके चलते बिना सब्सिडी ( Subsidy ) वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 98 रुपये प्रति सिलेंडर कम किए गए हैं…

LPG
जयपुर। पेट्रोलियम कंपनियों ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देते हुए आज 1 जुलाई से घरेलू एलपीजी सिलेंडर ( lpg G Cylinder ) के दामों में बड़ी कटौती ( LPG Cylinders Price in Rajasthan ) की है। इसके चलते बिना सब्सिडी ( Subsidy ) वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 98 रुपये प्रति सिलेंडर कम किए गए हैं। आज से घरेलू इस्तेमाल का सिलेंडर 626.50 रुपये में उपलब्ध होगा।
बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर ( Non-subsidised LPG cylinders ) के बाजार मूल्य में कमी आने के साथ ही सब्सिडीयुक्त ( Subsidised LPG cylinders ) घरेलू सिलेंडर के लिये भी रिफिल लेते समय 98 रुपये कम देने होंगे। सब्सिडीयुक्त सिलेंडर के घरेलू उपभोक्ताओं को आज 1 जुलाई से सिलेंडर 724.50 रुपये के बजाय 626.50 रुपये में मिलेगा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटे दाम ( prices in international market )
जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने और डॉलर-रुपया विनिमय दर में आये बदलाव के कारण घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम में कमी आई है। सब्सिडीयुक्त रसोई गैस सिलेंडर के लिये उपभोक्ताओं को रिफिल लेते समय बाजार मूल्य पर भुगतान करना होता है। उसके बाद सब्सिडी राशि उपभोक्ता के बैंक खाते में डाल दी जाती है। उपभोक्ताओं को एक साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने और डॉलर-रुपया विनिमय दर में आये बदलाव के प्रभाव स्वरूप एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम में कमी आई है। नई दर एक जुलाई से प्रभावी होगी।
यह भी पढ़ें

आज 1 जुलाई से कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन, 59 गाडिय़ों की बढ़ाई जाएगी स्पीड, यात्रा से पहले देख लें ये जरूरी खबर

व्यावसायिक सिलेंडर में भी गिरावट ( Commercial LPG Cylinders )
वहीं अब 19 किलो का व्यवसायिक सिलेंडर 1148.50 रुपए में मिलेगा। इसकी कीमतों में 187 रुपए की गिरावट आई है।

दिल्ली में रहेंगे ये दाम ( lpg cylinder r Price in Delhi )
बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 1 जुलाई से 100.50 रु. और सब्सिडी वाला 3.02 रु. सस्ता हो गया है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 637 रु. और सब्सिडी वाला सिलेंडर 497.37 की जगह 494.35 रु. का हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो