scriptmaha aarti in ghushmeshwar shiv temple in sivadas | घुश्मेश्वर महादेव की महाआरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा शिवाड़ | Patrika News

घुश्मेश्वर महादेव की महाआरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा शिवाड़

locationजयपुरPublished: Aug 16, 2023 04:58:04 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

सावन के सोमवार को भगवान शंकर के बारहवें ज्योतिर्लिंग घुश्मेश्वर महादेव के दर्शनार्थ श्रद्धालु उमड़े। दिनभर हर-हर महादेव और बम-बम-भोले की गूंज शिवाड़ के इस प्राचीन शिव मंदिर में होती रही।

maha aarti in ghushmeshwar shiv temple in sivadas

सावन के सोमवार को भगवान शंकर के बारहवें ज्योतिर्लिंग घुश्मेश्वर महादेव के दर्शनार्थ श्रद्धालु उमड़े। दिनभर हर-हर महादेव और बम-बम-भोले की गूंज शिवाड़ के इस प्राचीन शिव मंदिर में होती रही। सावन के सोमवार की पूर्व संध्या पर रविवार को शिवाड़ समाज जयपुर की ओर से प्रति वर्ष सावन में शिवालय सरोवर की महाआरती का आयोजन किया जाता है। महाआरती कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.