scriptमहात्मा गांधी को बताया सदी का महानायक व शांतिदूत | Mahatma Gandhi: great hero and peacemaker of the century | Patrika News

महात्मा गांधी को बताया सदी का महानायक व शांतिदूत

locationजयपुरPublished: Nov 04, 2019 07:49:39 pm

Submitted by:

Arvind Palawat

राजस्थान यूनिवर्सिटी ( Rajasthan University ) में सोमवार को इतिहास एवं भारतीय संस्कृति विभाग एवं इतिहास संकलन समिति (जयपुर प्रान्त) के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की शुरूआत हुई।

महात्मा गांधी को बताया सदी का महानायक व शांतिदूत

महात्मा गांधी को बताया सदी का महानायक व शांतिदूत

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी ( Rajasthan University ) में सोमवार को इतिहास एवं भारतीय संस्कृति विभाग एवं इतिहास संकलन समिति (जयपुर प्रान्त) के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की शुरूआत हुई। ‘इतिहास लेखन में गांधी एवं समकालीन आंदोलन: एक पुनर्विवेचन’ विषय पर आयोजित सेमिनार में कई एक्सपट्र्स मौजूद रहे। राष्ट्रीय संगोष्ठी की शुरूआत में इतिहास एवं भारतीय संस्कृति विभाग की अध्यक्ष डॉ. प्रमिला पूनिया ने सभी आगन्तुकों का अभिनंदन एवं स्वागत किया।
सेमिनार के मुख्य वक्ता प्रो. राकेश कुमार मिश्रा थे। उन्होंने इतिहास दृष्टि, गांधी व समकालीन आंदोलनों पर ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में चर्चा की। विशिष्ट अतिथि डॉ. ओमजी उपाध्याय ने गांधीजी की दक्षिण अफ्रीका से लेकर भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति तक की यात्रा का सजीव वर्णन प्रस्तुत किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता आईसीएचआर के सदस्य सचिव प्रो. कुमार रत्नम ने की। उन्होंने महात्मा गांधी को सदी का महानायक एवं शांतिदूत बताया।
25 शोध पत्रों का हुआ वाचन
राष्ट्रीय संगोष्ठी में देशभर से करीब 400 प्रतिभागी शामिल हुए। पहले दिन दिन दो तकनीकी सत्र हुए, जिसमें 25 शोध पत्रों का वाचन किया गया। संगोष्ठी का समापन मंगलवार को मानवीकी पीठ सभागार में होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो