scriptमहावीर जयंती 17 अप्रेल को, शोभायात्रा में जीवन दर्शन, संदेशात्मक झांकिया | Mahavir Jayanti on 17th April, Shobhayatra in Jeevan Darshan | Patrika News

महावीर जयंती 17 अप्रेल को, शोभायात्रा में जीवन दर्शन, संदेशात्मक झांकिया

locationजयपुरPublished: Apr 13, 2019 07:26:32 pm

– तीन दिवसीय समारोह में दीपोत्सव, शोभायात्रा, रक्तदान शिविर, धर्म सभा भी

महावीर जयंती 17 अप्रेल को, शोभायात्रा में जीवन दर्शन, संदेशात्मक झांकिया

महावीर जयंती 17 अप्रेल को, शोभायात्रा में जीवन दर्शन, संदेशात्मक झांकिया

भगवान महावीर का जन्म कल्याणक (महावीर जयंती) बुधवार को है। शहर में राजस्थान जैन सभा के बैनर तले जैन समाज की ओर से तीन दिवसीय 2618वां जन्म जयंती समारोह 15 अप्रेल से शुरू होगा। इसका आगाज पहले दिन भक्ति संध्या से होगा। इसके बाद प्रभातफेरी, दीपोत्सव, शोभायात्रा, रक्तदान शिविर, धर्म सभा, स्मारिका विमोचन, असहायों को भोजन जैसे आयोजन होंगे। शनिवार को समारोह का पोस्टर विमोचन समाज के लोगों ने किया।
– तीन दिन तक होंगे आयोजन

इस दौरान सभा के जयपुर अध्यक्ष कमल बाबू जैन व महामंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि 15 अप्रेल को गोपाल जी का रास्ता स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर महावीर स्वामी (कालाडेरा) में शाम 7 बजे से भक्ति संध्या होगी। दूसरे दिन मनिहारों का रास्ता के महावीर पार्क में सुबह 7 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी। यह बोरड़ी का रास्ता, लालजी सांड का रास्ता, गोपाल जी का रास्ता, हल्दियों का रास्ता होते हुए सभा कार्यालय चाकसू का चौक पहुंचेगी। यहां झंडारोहण होगा। इसी दिन शाम 7:30 बजे सी-स्कीम स्थित अहिंसा सर्किल पर दीपोत्सव होगा। गायिका नेहा काला भजनों की प्रस्तुति देगी।
– शोभायात्रा में संदेशात्मक झांकिया

तीसरे दिन बुधवार जयंती दिवस पर सुबह 7 बजे महावीर पार्क से शोभायात्रा निकलेगी। यह त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, न्यू गेट होकर रामलीला मैदान पहुंचेगी। यहां पर धर्म सभा का आयोजन होगा। इस शोभायात्रा में भगवान महावीर के जीवन दर्शन पर आधारित तथा संदेशात्मक झांकिया देखने को मिलेगी। इस दिन रामलीला मैदान मे सुबह 8:30 बजे से रक्तदान शिविर भी होगा। इस मौके पर एक वर्ष में व एक दिन में सर्वाधिक रक्तदान करने वाली संस्था, एक दिन में सर्वाधिक रक्तदान करने वाली जैन संस्था को सम्मानित किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो