scriptबुधवार सुबह शहर में निकले सोच समझकर, उठानी पड़ सकती है परेशानी | Mahavir Jayanti , traffic schedul | Patrika News

बुधवार सुबह शहर में निकले सोच समझकर, उठानी पड़ सकती है परेशानी

locationजयपुरPublished: Apr 16, 2019 08:42:31 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

महावीर जयंती के अवसर पर जुलूस के दौरान यातायात की विशेष व्यवस्था

jaipur

बुधवार सुबह शहर में निकले सोच समझकर, उठानी पड़ सकती है परेशानी

जयपुर। महावीर जयंती के अवसर पर शहर में 17 अप्रेल को विशाल जुलूस का आयोजन किया जाएगा। इसलिए बुधवार सुबह परकोटे की ओर जा रहे हैं तो सोच.समझकर ही जाएं, वरना जाम में फंसकर परेशानी उठानी पड़ सकती है। विशाल जुलूस के आयोजन को देखते हुए यातायात पुलिस की ओर से शहर में यातायात की विशेष व्यवस्था और रूट डायवर्जन किया जाएगा।
यहां होकर निकलेगा जुलूस
पुलिस उपायुक्त यातायात राहुल प्रकाश ने जानकारी दी कि बुधवार सुबह 7 बजे से एक जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस चौकडी मोदीखाना स्थित महावीर पार्क से रवाना होकर मनिहारों का रास्ता,लालजी सांड का रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड, जौहरी बाजार, बापू बाजार, न्यू गेट होता हुआ रामलीला मैदान पहुंच कर सार्वजनिक सभा में परिवर्तित होगा।
ये रहेगी यातायात व्यवस्था

जलूस के मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन नहीं हो सकेगा, यातायात समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा। जलूस के मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नहीं हो सकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो