5 List में भी जगह नहीं बना पाने वाले Mahesh Joshi का नाम क्या कट रहा, R R Tiwari हवामहल सीट से ले आए पर्चा, PCC में प्रदर्शन..
जयपुरPublished: Nov 02, 2023 08:19:40 am
Rajasthan Election News : इस बीच महेश जोशी जो जयपुर की हवामहल सीट से प्रबल दावेदार है उनके टिकट को लेकर चर्चा तेज हो गई है।


mahesh joshi
Rajasthan Election: कांग्रेस ने राजस्थान में अब तक पांच लिस्ट जारी कर दी है और हर लिस्ट में तीन बड़े नाम पूरा राजस्थान तलाश रहा है। इनमें पहला नाम है महेश जोशी, दूसरा शांति धारीवाल और तीसरा धर्मेन्द्र राठौड़...। तीन में से दो तो प्रदेश के टॉप तीन विभागों में मंत्री है और उनको पूरी उम्मीद थी कि उनका नाम तो पहली ही लिस्ट में आ जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका है।