इस अवसर पर ईसीएमएस के चेयरमैन प्रदीप बाहेती ने स्वागत भाषण के माध्यम से आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं समाजसेवी विनोद मांधना ने अपने प्रेरणा उद्बोधन में विद्यार्थियों को जीवन में खेलों का महत्व बताते हुए विद्यालय द्वारा प्रदत्त भौतिक संसाधनों का सदुपयोग कर स्वयं को खेल जगत में आगे लाने के लिए प्रेरित किया।
इसी तरह से समाजसेवी विनोद कालानी ने शिक्षा समिति के प्रयासों की सराहना की और विद्यार्थियों को वर्तमान समय में खेलों के विशेष महत्व के बारे में बताया। विद्यालय की मानद सचिव मुकेश राठी ने अपने प्रेरणा उद्बोधन में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ अधिक से अधिक खेलों को अपनाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा वॉलीबॉल और कबड्डी मैच खेला गया तथा एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के साथ कई संगीतमय प्रस्तुति दी गई, जिन्हें सभी अतिथियों ने सराहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य रीटा भार्गव ने आमंत्रित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।