scriptहिंदू साम्राज्य दिनोंत्सव के मुख्य कार्यक्रम आज | Main programs of Hindu Empire day celebration today | Patrika News

हिंदू साम्राज्य दिनोंत्सव के मुख्य कार्यक्रम आज

locationजयपुरPublished: Jun 03, 2020 11:19:55 pm

Submitted by:

Prakash Kumawat

हिन्दू साम्राज्य दिनोंत्सव सप्ताह कार्यक्रमों के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से घर घर में शिवाजी की जीवनी के बारे में जानकारी दी जा रही है। बुधवार को घरों में लगने वाली शाखाओं में “मैं शिवाजी” कार्यक्रम के युवा स्वयंसेवकों को शिवाजी के साथी योद्धाओं जैसे बाजीप्रभु देशपाण्डे, तानाजी मालुसरे, येसाजी कंक, जीवा माल्हा, शिवा नाई इत्यादि के जीवन की घटनाओं की जानकारी दी गई है।

हिंदू साम्राज्य दिनोंत्सव के मुख्य कार्यक्रम आज

हिंदू साम्राज्य दिनोंत्सव के मुख्य कार्यक्रम आज

हिंदू साम्राज्य दिनोंत्सव के मुख्य कार्यक्रम आज
संघ की ओर से वीसी के जरिए बैठकें, गोष्ठियों के आयोजन होंगे
लोगों को दी जाएगी शिवाजी द्वारा समाज में किए सुधारों की जानकारी

जयपुर ।
हिन्दू साम्राज्य दिनोंत्सव सप्ताह कार्यक्रमों के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से घर घर में शिवाजी की जीवनी के बारे में जानकारी दी जा रही है। बुधवार को घरों में लगने वाली शाखाओं में “मैं शिवाजी” कार्यक्रम के युवा स्वयंसेवकों को शिवाजी के साथी योद्धाओं जैसे बाजीप्रभु देशपाण्डे, तानाजी मालुसरे, येसाजी कंक, जीवा माल्हा, शिवा नाई इत्यादि के जीवन की घटनाओं की जानकारी दी गई है।
संघ पदाधिकारियों के अनुसार गुरुवार को हिन्दू साम्राज्य दिनोंत्सव का मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें उपखण्ड,बस्ती,शाखा स्तर पर सपरिवार बौद्धिक वर्ग का आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक हिन्दू घर में शिवाजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उत्सव मनाया जाएगा। अधिकांश घरों में यह कार्यक्रम आयोजित हो इसके लिए स्वयंसेवकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे व्यक्तिगत संपर्क के जरिए लोगों को इसके लिए प्रेरित करें। पांच व छह जून को हिन्दवी साम्राज्य की विशेषताओं की जानकारी लोगों को देने के साथ ही इन दो दिनों में समाज के बुद्धिजीवी वर्ग (अधिवक्ता, चिकित्सक, प्राध्यापक, उद्योगपति, सीए, सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक सद्भावना बैठकें आयोजित की जाएगी जिनमें संघ तथा आनुषांगिक संगठनों की शिवाजी महाराज द्वारा हिंदू साम्राज्य के उत्थान के लिए किए गए धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक सुधार,नवाचार जिनके कारण हिंदवी साम्राज्य शिवाजी के बाद भी विदेशी-विधर्मियों से लोहा लेता रहा तथा उनके द्वारा किए गए सुधार जो आज भी प्रासांगिक है, उन पर चर्चा, विचार गोष्ठी आदि आयोजित की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो