scriptराजस्थान में बाढ़ के बाद आया बड़ा संकट,कई लोग पहुंचे अस्पताल | Major crisis came after flood in Rajasthan, many people reached hospit | Patrika News

राजस्थान में बाढ़ के बाद आया बड़ा संकट,कई लोग पहुंचे अस्पताल

locationजयपुरPublished: Sep 20, 2019 11:13:12 am

Submitted by:

Kartik Sharma

पिछले दिनों प्रदेश के कई जिलों में आई तेज बारिश (Heavy rain in rajasthan) ने कहर बरपाया.किसी की फसल नष्ट की तो किसी का घर उजाड़ा.अब बारिश तो थम गई लेकिन बारिश के बाद कोटा के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों (Health)से संघर्ष शुरू हो गया.इस संघर्ष में हर रोज अलग-अलग बीमारियों के करीब 2 हजार मरीज शिविरों में पहुंच रहे है.

Major crisis came after flood in Rajasthan, many people reached hospit
आपको बता दे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी उतरने के बाद बीमारी से संघर्ष शुरू हो गया है. पानी उतरने के बाद चर्म रोग, बुखार, पेट दर्द और अवसाद के रोगी सामने आ रहे हैं. हालत यह है कि एक राहत शिविर में 200 से 250 रोगी पहुंच रहे हैं.जिला कल€क्टर मु€तानंद अग्रवाल ने रोगियों को राहत शिविरों में ही देखने के लिए शहर और गांव में 16-16चिकित्सा दल तैनात किए हैं. साथ ही, चिकित्सा शिविर (Medical camp)के संचालन की जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी शुभम चौधरी को सौंपी है वही प्रबंध के लिए 7 आरएएस और 7 अन्य अधिकारियों को नॉडल अधिकारी बनाया है.इधर शिविर में किसी भी प्रकार का गंभीर रोगी आने पर उसे तत्काल
मेडिकल कॉलेज (Medical college Hospital) अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश जारी किए हैं.

आपको बता दे बाढ़ के बाद तेज पानी के बहाव के कारण पानी कही भी प्रवेश कर जाता है जिससे बग के साथ पानी दूषित होने की संभावना होती है. ऐसे में बाढ़ के संपर्क में आने वाले लोगों में बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है. बाढ़ के दौरान अगर किसी बीमारी के फैलने का खतरा सबसे अधिक होता है तो वो है हैजा. हैजा बाढ़ के दौरान फैलने वाली सबसे घातक बीमारी होती है. इसके कारण उल्टी-दस्त के मरीज बढ़ जाते है. कई गम्भीर मामलों में तो लोगों की मौत तक हो जाती है. दरअसल हैजा एक खास तरह के बैक्टीरिया के कारण फैलता है. यह मुंह और मलमार्ग के माध्यम से ज़ोर पकड़ता है. इससे प्रभावित लोगों के मल में बड़ी संख्या में इस बीमारी के जीवाणु पाए जाते हैं. इस मल के बाढ़ के पानी में मिल जाने की स्थिति में इसके कारण बड़े पैमाने पर संक्रमण फैल जाता है और बहुत तेजी से लोग हैजा के शिकार होने लगते हैं.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो