कोविड के चलते भाजपा के कई नेताओं की मकर संक्रांति हुई खराब
जयपुरPublished: Jan 14, 2022 03:50:51 pm
पूरे प्रदेश में कोरोना पैर पसार रहा है। इससे भाजपा के कई नेता भी अछूते नहीं हैं, ऐसे में कोविड ने इन नेताओं का मकर संक्रांति का त्योहार फीका कर दिया हैं।
जयपुर। पूरे प्रदेश में कोरोना पैर पसार रहा है। इससे भाजपा के कई नेता भी अछूते नहीं हैं, ऐसे में कोविड ने इन नेताओं का मकर संक्रांति का त्योहार फीका कर दिया हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को कोविड तो नहीं हुआ है, लेकिन उनकी तबियत ठीक नहीं है। जिसके चलते उन्होंने खुद को आइसोलेट कर रखा है। वे संक्रांति को घर पर ही रहेंगे और किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। दिग्गज नेता और मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ कोरोना की चपेट में आ गए हैं।