जयपुरPublished: Dec 29, 2022 07:09:05 pm
Manish Chaturvedi
खेल गतिविधियों को दैनिक दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाकर युवाओं को खेल मैदानों की ओर रूख करना चाहिए।
जयपुर। खेल गतिविधियों को दैनिक दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाकर युवाओं को खेल मैदानों की ओर रूख करना चाहिए। वर्तमान समय में मोबाइल व टीवी की संस्कृति ने बच्चों व युवाओं को मानसिक बीमार सा कर दिया है। यह बात गुरूवार को भारतीय रोल बॉल महासंघ एवं राजस्थान रोल बॉल संघ के सयुंक्त तत्वावधान में सवाईमान सिंह स्टेडियम में चल रही चार दिवसीय 15 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक व बालिका रोल बॉल प्रतियोगिता के एडीजी क्राइम डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने कही। उन्होंने कहा कि रोल बॉल काफी रोमांचकारी खेल है। इसको खेलने के लिए स्टेमिना, स्ट्रेन्थ व स्पीड की आवश्यकता होती है। इस प्रतियोगिता के दौरान पहली बार रैफरियों ने स्केटिंग के जरिये रैफरीशिप की नई शुरूआत की है। राजस्थान रोल बॉल संघ के अध्यक्ष मनोहर कांत ने बताया कि अंतिम दिन शुक्रवार को प्रतियोगिता का समापन होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डीजीपी उमेश मिश्रा होंगे।