scriptसोने के अचार और हलवे के बाद अब सोने की पूड़ी बनाकर की तस्करी, एक गिरफ्तार | Man arrested at Jaipur airport for smuggling gold | Patrika News

सोने के अचार और हलवे के बाद अब सोने की पूड़ी बनाकर की तस्करी, एक गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Apr 28, 2019 10:07:14 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

कस्टम विभाग ने रविवार को एक और तस्करी का रोचक केस पकड़ा है।

gold

जगमोहन शर्मा/जयपुर। कस्टम विभाग Custom department ने रविवार को एक और तस्करी का रोचक केस पकड़ा है। जयपुर एयरपोर्ट Jaipur Airport पर अप्रेल माह में सोने के अचार और हलवे की तस्करी के मामले पकड़े थे और आज एक तस्कर सोने की पूड़ी बनाकर ले आया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर निवासी विक्रमजीत के लगैज से करीब एक किलो सोने के छह पीस बरामद किए हैं, जिन्हें हूबहू पूड़ी की तरह ढाला गया था।

सोने की कीमत करीब 32 लाख रुपए बताई जा रही है। कस्टम अपर आयुक्त मंसूर अली के नेृतत्व में हुई इस कार्रवाई में विक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि सोने की वैल्यूएशन 20 लाख से ज्यादा है। एेसे में आरोपी की गिरफ्तारी का नियम है। गौरतलब है कि यात्री स्पाइजेट की फ्लाइट से दुबई से जयपुर पहुंचा था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो