scriptMan burn alive in jaipur due to fire crackers. | पटाखे की एक चिंगारी जयपुर में मौत का सबब बन गई, इतनी बुरी मौत मिली कि शव देखकर दहल गए लोग | Patrika News

पटाखे की एक चिंगारी जयपुर में मौत का सबब बन गई, इतनी बुरी मौत मिली कि शव देखकर दहल गए लोग

locationजयपुरPublished: Oct 27, 2022 11:29:27 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

पुलिस ने महबूब के बेटे के सुपुर्द शव कर दिया है और अब अब्दुल वहाब को अरेस्ट करने की तैयारी की जा रही है। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

man burn alive
जयपुर
सुभाष चौक थाना इलाके में रूई के गोदाम में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह सत्तर फीसदी से भी ज्यादा झुलस गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में कुछ घंटों के बाद उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद पुलिस ने ही गोदाम मालिक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। जांच कर रही सुभाष चौक पुलिस ने बताया कि चार दरवाजा इलाके में अब्दुल वहाब नाम के व्यक्ति का घर में ही रुई का कारखाना है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.