scriptमैनेजमेंट स्टूडेंट्स ने दिखाया टैलेंट | Management students showed talent | Patrika News

मैनेजमेंट स्टूडेंट्स ने दिखाया टैलेंट

locationजयपुरPublished: Dec 17, 2020 11:44:48 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

. पोद्दार कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय इंटर कॉलेज कॉम्पटिशन ऑल्टियस.मैनेजमेंट फेस्ट 2020 संपन्न।

मैनेजमेंट स्टूडेंट्स ने दिखाया टैलेंट

मैनेजमेंट स्टूडेंट्स ने दिखाया टैलेंट


जयपुर
नई सोच के साथ स्टूडेंट्स ने बिजनेस के नए प्लान सुझाए, किसी ने बिजनेस लॉ कॉस्ट पर शुरू कर मार्केट पेनिट्रेट करने की बात कही तो किसी ने हाई कॉस्ट हाई प्रमोशन की बात कही। स्टूडेंट्स को सुझावों को सुन जज भी दंग नजर आए। मैनेजमेंट से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रोग्राम्स के जरिएस्टूडेंट्स ने अपना हुनर दिखाया। मौका था पोद्दार मैनेजमेंट एंड टेक्निकल कैंपस की ओर से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित तीन दिवसीय इंटरकॉलेज कॉम्पटिशन ऑल्टियस.मैनेजमेंट फेस्ट 2020 का। राष्ट्रीय स्तरीय के इस कॉम्पटिशन में करीब 400 से अधिक छात्र.छात्राओं ने कार्यक्रम में परफॉर्म किया तथा विभिन्न स्तर पर प्रतियोंगिता में पुरस्कार प्राप्त किए। स्टूडेंट्स के जज्बे एवं कार्यक्रम के जोश के बीच जीतने का जज्बा देखते ही बनता था। कार्यक्रम में कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, कोलकाता, पुणे एवं एनसीआर में स्थित मैनेजमेंट के तमाम बड़े कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया तथा परफॉर्म किया। कार्यक्रम में जजों के पैनल में कॉर्पोरेट एक्सपर्ट समेत अन्य विशेषज्ञों की टीम गठित की गई, जिसने प्रतिभागियों को परफॉर्मेंस के लिए अंक दिए। फेस्ट के तीसरे दिन आरजे हंट एवं पोएट्री का आयोजन किया गया। इससे पूर्व फेस्ट में एडमेड शो, स्केचिंग, पोस्टर मेकिंग समेत विभिन्न कॉम्पटिशन आयोजित किए गए। इसमें एड मेड शो मौके पर मिले टॉपिक पर बच्चों ने जबरदस्त प्रजेंटेशन मौके पर दिया। कॉलेज के चेयरमैन आनंद पोद्दार ने बताया कि तीन दिन चलने वाले इस कॉम्पटिशन के दौरान बच्चों को कॉलेज कल्चर सीखने के साथ ही कॉम्पटिशन में हिस्सा लेने के साथ ही आत्मविश्वास का संचार होता है, जिससे बच्चों को भविष्य में जॉब में बेहतर परफॉर्म करने का जज्बा मिलता है। उन्होंने बताया कि फेस्ट में राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न कॉलेज शामिल हुए हैं तथा कॉलेज की ओर से समय.समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो