scriptसालभर क्या करेंगे पता नहीं, बिना मुददों के ही चुनाव लड़ रहे छात्रनेता | Manifesto not released | Patrika News

सालभर क्या करेंगे पता नहीं, बिना मुददों के ही चुनाव लड़ रहे छात्रनेता

locationजयपुरPublished: Aug 25, 2019 11:14:11 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

अब तक घोषणा पत्र ही जारी नहीं किया, 27 अगस्त को होगा मतदान, राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव का मामला

सालभर क्या करेंगे पता नहीं, बिना मुददों के ​ही लड़ रहे चुनाव

सालभर क्या करेंगे पता नहीं, बिना मुददों के ​ही लड़ रहे चुनाव

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय से छात्रसंघ चुनाव ( student union election2019 ) लड़ रहे कई प्रत्याशियों और संगठनों ने अभी तक विद्यार्थियों को अपने मुददे ही नहीं बताए हैं और चुनावी मैदान में आ डटे हैं। चुनाव को अब सिर्फ दो दिन बचे हैं, ऐसे में वे अब घोषणा पत्र जारी भी करते हैं तो विश्वविद्यालय के करीब साढ़े 23 हजार वोटर्स तक अपनी बात कैसे पहुंचा पाएंगे। विद्यार्थियों का कहना है कि 27 अगस्त को मतदान होगा और अब तक तो घोषणा पत्र ही जारी नहीं हुए हैं। विद्यार्थियों का यह भी कहना है कि वे चुनाव में वोट उसे ही करेंगे जो छात्रहित की बात करे, 365 दिन छात्रों के साथ खड़ा रहेगा। छात्र संगठन और निर्दलीय प्रत्याशी वोटर्स से वोट की अपील कर रहे हैं, उनके गांवों में भी प्रचार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अपने वोटर्स को यह नहीं बताया कि वे किन मुददों के साथ चुनावी मैदान में हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि अब वोटर जागरूक हो गया है।

एबीवीपी ने टिकट वितरण के समय ही अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया था। उसमें 30 बिन्दु भी शामिल किए, सालभर में करने वाले कामोें की सूची भी बताई। वहीं एनएसयूआई ने अभी तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। इसके साथ ही कई अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने कार्य और घोषणाएं नहीं बताई हैं। वे सिर्फ अपने नाम पर ही वोट मांग रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो