script

मानसरोवर बना फिर हॉट स्पॉट, मिले 19 नए संक्रमित

locationजयपुरPublished: Dec 31, 2020 05:26:53 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

– जयपुर से मिले 129 नए कोरोना संक्रमित – झोटवाड़ा से 8 कोरोना पॉजिटिव दर्ज – वहीं सांगानेर से 9 मरीज मिले

 Mansarovar again became hot spot, found 19 new infected

Mansarovar again became hot spot, found 19 new infected

Jaipur जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। वहीं इलाकेवार भी संक्रमितों की संख्या स्थिर नहीं है। एक बार फिर मानसरोवर से सर्वाधिक नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जयपुर जिले से 129 नए कोरोना के मरीज दर्ज हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मानसरोवर से 19 संक्रमित मिले हैं। वहीं जयपुर का हॉट स्पॉट झोटवाड़ा से 8 मरीज मिले हैं, हालांकि इससे भी आगे सांगानेर रहा, जहां से 9 नए कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए हैं। जयसिंहपुरा खोर, खो नागौरियान ऐसे इलाके हैं, जहां से कई दिनों से संक्रमित नहीं मिल रहे थे, लेकिन यह इलाके फिर संक्रमण की चपेट में आ गए।
इन इलाकों से इतने मिले संक्रमित
कोरोना के मानसरोवर से 19, सांगानेर से 9, झोटवाड़ा 8, मालवीय नगर 7, प्रतापनगर 7, सोडाला 6, जगतपुरा 6, चाकसू 5, बस्सी 4, गोपालपुरा 4, अजमेर रोड 3, सिरसी 3, विद्याधर नगर 3, तिलक नगर 2, वैशाली नगर 2, अम्बावाड़ी 2, जामडोली 2, जवाहर नगर 2, कोटपूतली 2, महेश नगर 2, मुरलीपुरा 2, फागी 2, आमेर 2, सी स्कीम 2, गोविंदगढ़ 2, बनीपार्क 2, ब्रहमपुरी 2, आदर्श नगर, बापू नगर, भांकरोटा, दूदू, दुर्गापुरा, गलता गेट, गांधी नगर, जयसिंहपुरा खोर, खो नागौरियान, किशनपोल, लुणियावास, फुलेरा, सांभर, सीकर रोड, सीतापुरा, एसएमएस, विराट नगर से एक-एक कोरोना पॉजिटिव दर्ज किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो