टीचर की एक मामूली चूक ने दिया हत्यारे को मौका, ऐसा नहीं करती तो बच जाती जान
मानसरोवर थड़ी मार्केट में शिक्षिका विज्ञा देवी की हत्या का मामला, पुलिस ने दूसरे दिन कराया नक्शा मुआयना, क्षेत्र में फैली रही दहशत, आरोपी के परिजन छोड़ गए कॉलोनी, लगाया घर पर ताला, हत्यारा तीन दिन के की रिमांड पर

मुकेश शर्मा / जयपुर. मानसरोवर थड़ी मार्केट में शिक्षिका विज्ञा देवी की हत्या के बाद भी दूसरे दिन भी दहशत रही। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि जानकारी में सामने आया है कि विज्ञा देवी घर में अकेली रहती थी। घर में कोई नौकर भी नहीं लगा रखा था। सारा काम खुद करती थी। घर से बाहर निकलते समय या फिर घर में प्रवेश करते समय हमेशा गेट बंद कर लिया करती थी। कभी गेट खुला नहीं छोड़ती थी। सोमवार को नजदीक गाय को रोटी-चारा डालने गई, तब कुछ मिनट के लिए गेट खुला छोड़ गई थी, तभी आरोपी घर के अंदर घुस गया था।
खरौंच देख घर वालों पर शक
पुलिस ने बताया कि शिक्षिका विज्ञा देवी ने आरोपी कृष्णकांत से बचने के लिए उसके चेहरे का नौंचा, जिससे उसके चेहरे पर खरौंच बन गई। उसके परिजनों ने खरौंच देखकर भी उससे पूछताछ नहीं की। हत्या के बाद परिजनों को जानकारी मिल गई और उन्होंने इस बात को छिपाकर रखा तो उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी। एडिशनल डीसीपी अवनीश शर्मा ने बताया कि परिजनों की भूमिका के संबंध में अभी पड़ताल की जा रही है।
आरोपी तीन दिन के रिमांड पर
पुलिस ने आरोपी कृष्णकांत शर्मा को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्या के बाद वह शिक्षिका का मोबाइल, पर्स और कुछ जेवर भी ले गया था। आरोपी ने वारदात के बाद घर पहुंचकर करीब 300 मीटर दूर मुहाना थाना क्षेत्र में छिपाने की जानकारी दी। पुलिस मोबाइल व अन्य सामान बरामद करने के प्रयास में जुटी रही।
आरोपी के परिजनों ने छोड़ा घर
वहीं कॉलोनी में विरोध के चलते सोमवार को आरोपी कृष्णकांत के परिजन घर के ताला लगाकर चले गए। स्थानीय पुरुषोत्तम ने बताया कि मंगलवार को कृष्णकांत के परिजन आए थे और कुत्ते को अपने साथ ले गए। पुलिस ने नक्शा मौका मुआयना करने के दौरान मंगलवार को कृष्णकांत के पिता विजय शर्मा को भी बुलाया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज