जयपुरPublished: Aug 16, 2023 01:57:11 pm
firoz shaifi
-दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर और अलवर जिले के भी 53 बांधों को ईआरसीपी से जोड़ा जाएगा, सड़क हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वालों को 10 हजार का इनाम
जयपुर। 77वें स्वाधीनता दिवस के दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के नाम संबोधन में कई बड़ी घोषणा की हैं। मुख्यमंत्री गहलोत की इन घोषणाओं को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि जयपुर की पहचान का अहम हिस्सा रहे रामगढ़ बांध अब सूख गया है और इसके अस्तित्व पर संकट आ गया है, इसकी पहचान बनाए रखने के लिए रामगढ़ बांध को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के तहत ईसरदा बांध से भरा जाएगा।