'वुमन ऑफ अल्जीयर्स' के नाम था रेकॉर्ड
इससे पहले 20वीं सदी की पेंटिंग के लिए रेकॉर्ड कीमत 179.4 मिलियन डॉलर यानी करीब 1386 करोड़ रुपए थी, जो 2015 में पाब्लो पिकासो (Pablo Picasso) की 'वुमन ऑफ अल्जीयर्स' (Women of Algiers) के लिए चुकाई गई थी। इस बीच, सबसे महंगी वारहोल पेंटिंग 'सिल्वर कार क्रैश (डबल डिजास्टर)' (Silver Car Crash (Double Disaster)) थी, जिसने 2013 में 104.5 मिलियन डॉलर कमाए। बता दें कि मर्लिन मुनरो का जन्म 1926 में कैलिफोर्निया (California) के लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में हुआ था। अगस्त 1962 में महज 36 वर्ष की आयु में ड्रग ओवरडोज की वजह से मर्लिन की मृत्यु हो गई थी।
इससे पहले 20वीं सदी की पेंटिंग के लिए रेकॉर्ड कीमत 179.4 मिलियन डॉलर यानी करीब 1386 करोड़ रुपए थी, जो 2015 में पाब्लो पिकासो (Pablo Picasso) की 'वुमन ऑफ अल्जीयर्स' (Women of Algiers) के लिए चुकाई गई थी। इस बीच, सबसे महंगी वारहोल पेंटिंग 'सिल्वर कार क्रैश (डबल डिजास्टर)' (Silver Car Crash (Double Disaster)) थी, जिसने 2013 में 104.5 मिलियन डॉलर कमाए। बता दें कि मर्लिन मुनरो का जन्म 1926 में कैलिफोर्निया (California) के लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में हुआ था। अगस्त 1962 में महज 36 वर्ष की आयु में ड्रग ओवरडोज की वजह से मर्लिन की मृत्यु हो गई थी।