scriptMarwar's capital Jodhpur turns 565, desert made special including Bentamar fair | Jodhpur Foundation Day: 565 साल का हुआ हमारा Jodhpur, बेंतमार मेले समेत रेगिस्तान ने बनाया खास | Patrika News

Jodhpur Foundation Day: 565 साल का हुआ हमारा Jodhpur, बेंतमार मेले समेत रेगिस्तान ने बनाया खास

locationजयपुरPublished: May 12, 2023 02:08:54 pm

Submitted by:

Navneet Sharma

Jodhpur Foundation Day: राजस्थान (Rajsathan) का जोधपुर (Jodhpur) आज 12 मई को 565 साल का हो गया है। जोधपुर में शुक्रवार को 565वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। जोधपुर शहर हमारे रजवाड़ों 'मारवाड़' की राजधानी माना जाता है।

jodhpur_foundation_day_1.jpg
jodhpur_foundation_day

Jodhpur Foundation Day: राजस्थान (Rajsathan) का जोधपुर (Jodhpur) आज 12 मई को 565 साल का हो गया है। जोधपुर में शुक्रवार को 565वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। जोधपुर शहर हमारे रजवाड़ों 'मारवाड़' की राजधानी माना जाता है। जोधपुर हमेशा से रजवाड़ों और राजस्थान की मिट्टी रेगिस्तान के बीच सुंदर महल और मंदिरों के लिए भी पहचाना जाता रहा है। हर वर्ष लाखों की संख्या में आने वाले देशी और विदेशी पर्यटक यहां के पर्यटन व्यवसाय को चार चांद लगाते हैं। यहां उम्मेद भवन पैलेस समेत कई बड़े होटल डेस्टिनेशन वेडिंग के साथ हॉलीवुड, बॉलीवुड शूटिंग के लिए खास माना जाता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.