जयपुरPublished: May 12, 2023 02:08:54 pm
Navneet Sharma
Jodhpur Foundation Day: राजस्थान (Rajsathan) का जोधपुर (Jodhpur) आज 12 मई को 565 साल का हो गया है। जोधपुर में शुक्रवार को 565वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। जोधपुर शहर हमारे रजवाड़ों 'मारवाड़' की राजधानी माना जाता है।
Jodhpur Foundation Day: राजस्थान (Rajsathan) का जोधपुर (Jodhpur) आज 12 मई को 565 साल का हो गया है। जोधपुर में शुक्रवार को 565वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। जोधपुर शहर हमारे रजवाड़ों 'मारवाड़' की राजधानी माना जाता है। जोधपुर हमेशा से रजवाड़ों और राजस्थान की मिट्टी रेगिस्तान के बीच सुंदर महल और मंदिरों के लिए भी पहचाना जाता रहा है। हर वर्ष लाखों की संख्या में आने वाले देशी और विदेशी पर्यटक यहां के पर्यटन व्यवसाय को चार चांद लगाते हैं। यहां उम्मेद भवन पैलेस समेत कई बड़े होटल डेस्टिनेशन वेडिंग के साथ हॉलीवुड, बॉलीवुड शूटिंग के लिए खास माना जाता है।