सरकार 2 करोड़ रुपए के मास्क और सेनेटाइजर मुफ्त बांटेगी
विधायक कोष से निशुल्क वितरण के लिए खरीदे जा सकेंगे मास्क और सेनेटाइजर
कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए नियमों में संशोधन

जयपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार प्रदेश में 2 करोड़ रुपए के मास्क और सेनेटाइजर निशुल्क वितरित करेगी। इसके लिए सरकार ने विधायक कोष से खर्च के नियमों में विशेष प्रावधान किए हैं।
कोष के जरिए अब विधायक अपने क्षेत्रों में आमजन को निशुल्क वितरण के लिए एक लाख रुपए के मास्क और सेनेटाइजर खरीद की अनुशंषा कर सकेंगे। 200 विधायकों में देखें तो यह खरीद करीब 2 करोड़ रुपए की होगी।उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बताया कि वायरस संक्रमण से पैदा हुए हालात को देखते हुए यह निर्णय किया गया है।
ग्रामीण विकास विभाग ने नियमों में संशोधन के आदेश जारी कर दिए हैं। जिला कलेक्टरों के माध्यम से खरीद प्रक्रिया पूरी कर मास्क व सेनेटाइजर निशुल्क वितरण के लिए विधायकों को उपलब्ध कराए जाएंगे। पायलट ने बताया कि कई ग्रामीण क्षेत्रों एवं पिछड़े इलाकों में मास्क और सेनेटाइजर की पहुंच अब तक नहीं है। ऐसे में इन इलाकों में जरूरतमंदों को निशुल्क वितरण से वायरस संक्रमण की रोकथाम में मदद मिलेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज