scriptMasked miscreants broke the car parked outside the house, also attack | नकाबपोश बदमाशों ने तोड़ डाली घर के बाहर खड़ी कार, बचाने आए मालिक पर भी बोला हमला | Patrika News

नकाबपोश बदमाशों ने तोड़ डाली घर के बाहर खड़ी कार, बचाने आए मालिक पर भी बोला हमला

locationजयपुरPublished: Nov 06, 2022 11:20:46 am

Submitted by:

Lalit Tiwari

एयरपोर्ट थाना इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। जब मकान मालिक बाहर निकल कर आया तो तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों को रोकना चाहा तो उन्होंने उसे भी लोहे के पाइप सरिया लेकर मारने दौड़ा। चिल्लाने पर आस-पास के लोग आए तो बदमाश भाग छूटे।

नकाबपोश बदमाशों ने तोड़ डाली घर के बाहर खड़ी कार, बचाने आए मालिक पर भी बोला हमला
नकाबपोश बदमाशों ने तोड़ डाली घर के बाहर खड़ी कार, बचाने आए मालिक पर भी बोला हमला
एयरपोर्ट थाना इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। जब मकान मालिक बाहर निकल कर आया तो तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों को रोकना चाहा तो उन्होंने उसे भी लोहे के पाइप सरिया लेकर मारने दौड़ा। चिल्लाने पर आस-पास के लोग आए तो बदमाश भाग छूटे। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में विष्णु विहार कॉलोनी जगतपुरा निवासी पूरणमल मीणा ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि 2 नवंबर को रात दस बजे उसने अपनी गाड़ी मकान के बाहर खड़ी की थी। इसी दौरान चार पांच बदमाश आए और उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे। तोड़फोड़ कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। आवाज सुनकर जब पूरणमल बाहर निकल कर आए तो नकाबपोश बदमाश उनकी गाड़ी को तोड़ रहे थे। इस पर उन्होंने चिल्लाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह लोग लोहे के पाइप और सरिया लेकर उन्हें ही मारने दौड़ पड़े। चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.