script10 फरवरी को ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जाएंगे जन सम्मेलन | Mass conferences will be held on February 10 at the block level | Patrika News

10 फरवरी को ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जाएंगे जन सम्मेलन

locationजयपुरPublished: Feb 08, 2021 07:54:38 pm

Submitted by:

Ashish

केन्द्र सरकार द्वारा पारति कृषि काले कानूनों के विरोध में देशभर में चल रहे किसान आन्दोलन ( farmers ‘movement ) के समर्थन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ( All India Congress Committee ) के निर्देश पर 10 फरवरी को प्रदेश के सभी ब्लॉकों ( farmers ‘movement in all the blocks ) में कांग्रेस ( Congress ) द्वारा किसानों के आन्दोलन के समर्थन में जन सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

जयपुर
केन्द्र सरकार द्वारा पारति कृषि काले कानूनों के विरोध में देशभर में चल रहे किसान आन्दोलन ( farmers ‘movement ) के समर्थन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ( All India Congress Committee ) के निर्देश पर 10 फरवरी को प्रदेश के सभी ब्लॉकों ( farmers ‘movement in all the blocks ) में कांग्रेस ( Congress ) द्वारा किसानों के आन्दोलन के समर्थन में जन सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। कांग्रेस द्वारा आयोजित जन सम्मेलनों में किसान आन्दोलन में भाग लेने वाले किसानों एवं उनके परिवारों को सम्मानित किया जाएगा और आन्दोलन के दौरान अपनी जान गवां चुके किसानों को श्रृद्धांजलि दी जाएगी। सम्मेलन में कृषि कानूनों के किसान विरोधी तथ्यों से आमजन को जानकारी दी जाएगी औ किसानों, खेत मजदूरों के लिये समर्थन जुटाया जाएगा।

दरअसल, लम्बे समय से देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर अनिश्चितकालीन धरने पर किसान शांतिपूर्वक आन्दोलन कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के मुताबिक भाजपा की केन्द्र सरकार झूठी अफवाएं फैलाकर भ्रामक प्रचार-प्रसार करके और हिंसा प्रयोग कर इस जन आन्दोलन को बदनाम कर समाप्त करने का कुत्सित प्रयास कर रही है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राजस्थान के सभी ब्लॉकों में किसान सम्मेलन आयोजित कर कृषि कानूनों के कारण किसानों को होने वाले नुकसान से आमजन का अवगत करवाया जाएगा। साथ ही किसान आन्दोलन को समर्थन देने के लिये आमजन को प्रेरित किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो