script‘मैसिव ओपन ऑनलाइन ट्रेनिंग’ प्रोग्राम का उद्घाटन कल | 'Massive open online training' program inaugurated tomorrow | Patrika News

‘मैसिव ओपन ऑनलाइन ट्रेनिंग’ प्रोग्राम का उद्घाटन कल

locationजयपुरPublished: Apr 21, 2021 06:08:24 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी करेंगे उद्घाटनऑनलाइन आयोजित होगा कार्यक्रम



जयपुर, 21 अप्रेल
कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय और ट्रिपल आईटी कोटा (College Education Commissionerate and Triple IT Quota) की ओर से मैसिव ओपन ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम (Massive Open Online Training Program) की शुरुआत गुरुवार को होगी। ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी करेंगे। ट्रिपलआईटी कोटा समन्वयक प्रो. अशोक कुमार व्यास, कॉलेज आयुक्त संदेश नायक, एमएनआईटी के डायरेक्टर उदयकुमार आर यारागती भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन मोड में होगा। विद्यार्थी इंग्लिश फॉर पर्सनल एंड प्रोफेशनल डवलपमेंट, इंट्रोडक्शन ऑफ फोटोग्राफी, वाइल्ड लाइफ नेचुरलिस्ट, बेसिक्स ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप, बेसिक्स ऑफ मशीन लर्निंग, क्राफ्ट्स ऑफ राजस्थान आदि ट्रेनिंग कोर्स
कॉलेज शिक्षा के साथ हुआ एमओयू
आपको बता दें कि मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज के लिए कॉलेज आयुक्तालय का हाल ही में ट्रिपलआईटी कोटा के साथ एकएमओयू हुआ है। जो स्टूडेट्स इन कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें मई से सितंबर के बैच के लिए कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के वेबपोर्टल पर उपलब्ध लिंक के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ट्रिपलआईटी कोटा की टीम ई लर्निंग एंड डाटा एनेलिस्ट्स लैब के माध्यम से ट्रिपलआइटी कोटाके ईएलडीए पोर्टल पर स्टूडेंट्स को इन कोर्सेज का प्रशिक्षण प्रदान करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो