scriptबजट सत्र में आईएएस और न्यायिक अधिकारियों के बीच हुआ रोमाचंक मैच | match between IAS and judicial officers in budget session | Patrika News

बजट सत्र में आईएएस और न्यायिक अधिकारियों के बीच हुआ रोमाचंक मैच

locationजयपुरPublished: Feb 16, 2020 08:02:00 pm

Submitted by:

KAMLESH AGARWAL

बजट सत्र में आईएएस और न्यायिक अधिकारियों के बीच हुआ रोमाचंक मैच

rajasthan vidhan sabha

rajasthan vidhan sabha

जयपुर।


विधानसभा बजट सत्र के दौरान होने वाले पारंपरिक क्रिकेट प्रतियोगिता आईएएस इलेवन ने जीत हासिल की है। आरसीए एकेडमी पर आईएएस और न्यायिक अधिकारियों के बीच खेला गया। आईएएस इलेवन ने ज्यूडिशरी इलेवन की टीम को 5 विकेट से हराकर मैच जीता। न्यायिक अधिकारियो की ज्यूडिशिल इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 104 रन का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए आईएएस इलेवन की टीम ने 20 वें ओवर की अंतिम गेंद पर 1 रन लेकर जीत दर्ज की। आईएएस रवि जैन ने ओपनिंग करते हुए 42 रन जोड़े। आईएएस नीरज के पवन और जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपुर महानगर एस के जैन ने मैच की कमेट्री की।
्यूडिशरी 11 की टीम डीजे एस के जैन कैप्टन, सीजेएम अरविंद जांगिड़, अरविंद यादव, राजूराम, नेपालसिंह, नीरज, राजेश,महेंद्र भाटी हिमांशु गर्ग, संतोष अग्रवाल, धर्मराज सहित न्यायिक अधिकारी शामिल रहे…वही आईएएस 11 टीम में राजेश यादव कैप्टन, नीरज के पवन, गौरव गोयल, रवि जैन, भास्कर सावंत, आलोक रंजन शामिल रहे। .

हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने जीता फाइनल

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिशन ने आरके यादव—रवि यादव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। पहले बैटिंग करते हुए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने 20 ओवर में जयपुर बार एसोसिएशन के सामने 260 रन का लक्ष्य रखा था। जयपुर बार एसोसिएशन 20 ओवर में 201 रन बनाकर आल आउट हो गई। मैच के बाद आयोजित समारोह में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियो को न्यायाधीश गोवर्धन बाढदार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपुर महानगर एस के जैन और जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपुर जिला मदनगोपाल व्यास ने पुरस्कार दिए। आरसीए क्रिकेट एकेडमी के खेल मैदान पर खेले गये फाइनल मैच को देखने वकीलों के साथ न्यायिक अधिकारी भी पहुंचे। करीब 12 साल बाद राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन टूर्नामेंट की विजेता बन पायी है। टूर्नामेंट संयोजक राकेश यादव और राजेन्द्र यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो