scriptमैथ्स में मिलेंगे कई विकल्प | mathematician career path | Patrika News

मैथ्स में मिलेंगे कई विकल्प

locationजयपुरPublished: Aug 14, 2021 10:40:50 pm

Submitted by:

Archana Kumawat

मैथ्स आज लगभग हर तरह की प्रतियोगी परीक्षा का जरूरी पार्ट बन गया है।


मैथ्स आज लगभग हर तरह की प्रतियोगी परीक्षा का जरूरी पार्ट बन गया है। यदि आपकी मैथ्स में रुचि है तो इस विषय को ध्यान में रखकर ही भविष्य के कॅरियर की राह तय करें। इस फील्ड में कई अवसर मिलेंगे-

बनें चार्टर्ड एकाउंटेंट
चार्टर्ड एकाउंटेंट में कॅरियर बनाने के लिए मैथ्स पर अच्छी पकड़ होना बहुत जरूरी है। एकाउंटिंग, ऑडिटिंग, टैक्सेशन को मैथ्स से ही मजबूत बना सकते हैं।

इंजीनियरिंग
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना हो या फिर इंजीनियरिंग की अन्य फील्ड में जाना हो, मैथ्स जरूरी विषय है। इनके अलावा फाइनेंशियल सर्विस कंपनी, रिसर्च लैब ऑफ मल्टीनेशनल कंपनी अन्य कंपनियों में भी कॅरियर विकल्प बेहतर हैं।

मल्टीनेशनल कंपनी में है ग्रोथ
मैथ्स में पोस्ट ग्रेजुऐट करने के बाद एकेडमिक में कॅरियर बनाने के अलावा मल्टीनेशनल कंपनी में भी अवसरों की कमी नहीं है। यहां आकर्षक वेतन भी पा सकते हैं।

रिसर्च में भी बना सकते हैं कॅरियर
मैथमेटिशियन ऐसे प्रोफेशनल होते हैं, जो मैथ्स के बुनियादी क्षेत्र में अध्ययन या रिसर्च संबंधी कार्य करते हैं। इसके अलावा लॉजिक, ट्रांसफार्मेशन का काम भी होता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो