scriptMayawati BSP in Rajasthan Assembly Election 2023 planning strategy | राजस्थान में एक्टिव मोड पर मायावती की BSP, 'बैलेंस ऑफ़ पावर' बनने के लिए इस 'खास प्लान' पर हो रहा काम | Patrika News

राजस्थान में एक्टिव मोड पर मायावती की BSP, 'बैलेंस ऑफ़ पावर' बनने के लिए इस 'खास प्लान' पर हो रहा काम

locationजयपुरPublished: Mar 22, 2023 09:59:30 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

- राजस्थान बसपा का 'मिशन राजस्थान', 60 सीटों पर फतह पाने पर विशेष फोकस, 'बैलेंस ऑफ़ पावर' की स्थिति में आने की कवायद, फिलहाल बूथ समितियों का नए सिरे से गठन है मकसद, अगले एक महीने में समितियां गठित करने के निर्देश

 

Mayawati BSP in Rajasthan Assembly Election 2023 planning strategy
जयपुर।

कांग्रेस और भाजपा के 'मिशन राजस्थान' के बीच अन्य राजनीतिक दल और क्षेत्रीय पार्टियां भी अपना दमखम दिखाने में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी भी इस वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा सीटें जीतकर 'बैलेंस ऑफ़ पावर' की स्थिति में आने की जद्दोजहद में है। 200 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर चुकी बसपा फिलहाल 60 सीटों पर फतह पाने का मकसद लेकर चल रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.