जयपुर

राज्य के 49 निकायों में आज से तेज होगा चुनाव प्रचार को शोर

आज दोपहर तीन बजे तक सभी उम्मीदवारों को होंगे चुनाव (election) चिन्ह आवंटन, फिर 16 को मतदान, नाम वापसी के बाद 7944, उम्मीदवार चुनावी (nikay) मैदान में
 

जयपुरNov 09, 2019 / 10:47 am

Sunil Sisodia

chunav

जयपुर।
प्रदेश के 49 निकायों में 16 को होने वाले मतदान को लेकर आज से चुनावी शोर तेज हो जाएगा। शुक्रवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव मैदान में 49 निकायों के 2105 वार्डों के लिए 7944 उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में रह गए हैं। इनमें से नाम वापसी के दौरान 14 वार्ड ऐसे थे, जिन पर एक ही उम्मीदवार के चुनाव मैदान में शेष रहने के चलते निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई।
राज्य निर्वाचन आयोग की कार्यक्रम के मुताबिक सभी 7944 उम्मीदवारों को शनिवार दोपहर चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। चुनाव चिन्ह मिलने के साथ ही उम्मीदवार क्षेत्रों में प्रचार कर अपने लिए वोट मांग सकेंगे। उधर, चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष चुनाव को लेकर सभी जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दे दिए गए हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेस के जरिए सभी से जिलों में चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया है। बताया गया है कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है।

7944 उम्मीदवारों में होगा मुकाबला
राज्य के 2105 वार्डों में 10 हजार 910 उम्मीदवारों ने 13 हजार 268 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जांच में 2759 नामांकन पत्र विभिन्न कमियों के चलते खारिज कर दिए गए। इस तरह 9 हजार 523 उम्मीदवारों के 10 हजार 509 नामांकन पत्र सही पाए गए थे। इनमें से नाम वापसी के अंतिम दिन 1565 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद अब 7944 उम्मीदवारों में मुकाबला होगा।

33 लाख मतदाता डाल सकेंगे वोट
राज्य के सभी 49 निकायों में 16 नवम्बर को सदस्य पदों के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। इन पदों के लिए 19 नवम्बर को मतगणना होगी। अध्यक्ष का चुनाव 26 नवंबर व उपाध्यक्ष का 27 नवंबर को कराया जाएगा। इस चुनाव में 33 लाख 6 हजार 912 मतदाता वोट डाल सकेंगे। इनमें से 17 लाख 5 हजार 1 पुरुष और 16 लाख 1 हजार 864 महिलाएं तथा 47 अन्य मतदाता हैं।

Home / Jaipur / राज्य के 49 निकायों में आज से तेज होगा चुनाव प्रचार को शोर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.