जयपुर

MBBS: एमबीबीएस की सीटों में 230 सीटों की वृद्धि

MBBS जयपुर . National Medical Commission ने राजस्थान में MBBS की 230 सीटों में वृद्धि करने की स्वीकृति दे दी है।

जयपुरOct 27, 2020 / 07:34 pm

Anil Chauchan

MBBS जयपुर . नेशनल मेडिकल कमीशन ( National Medical Commission ) की ओर से राजस्थान के सीकर स्थित श्रीकल्याण राजकीय मेडीकल कॉलेज को सत्र 2020-21 में शुरू करने तथा एमबीबीएस ( MBBS ) की 230 सीटों में वृद्धि करने की स्वीकृति दे दी है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से जारी स्वीकृति के अनुसार सीकर के श्रीकल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज को सत्र 2020-21 में शुरू किया जाएगा एवं इस कॉलेज में एमबीबीएस की कुल 100 सीटें स्वीकृत की गई हैं।
इन स्वीकृतियों से प्रदेश में एमबीबीएस की कुल सीटों में 230 सीटों की वृद्धि हुई है। गत वर्ष कुल 650 सीटों की वृद्धि हुई थी। इस प्रकार गत दो वर्षों में प्रदेश में एमबीबीएस की 880 सीटों की वृद्धि हुई है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव वैभव गेलरिया ने बताया की वर्ष 2018 में प्रदेश में एमबीबीएस की कुल 1950 सीटें थी, जो बढ़कर अब 2830 हो गई है। एमबीबीएस की सीटें बढ़ने से राजस्थान में डॉक्टर बनने की तैयारी कर रहे छात्र—छात्राओं को फायदा मिलेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.