मौके पर पहुंची दुर्घटना थाना पूर्व पुलिस ने बताया कि दोनो छात्रों की उम्र करीब बाईस से पच्चीस साल के बीच है। दोनो देर रात बाइक पर सवार थे और गणेश मंदिर चौराहे के नजदीक से होकर गुजर रहे थे। इसी दौरान नजदीक से गुजर रही इनोवा कार ने उनको टक्कर मार दी। बाइक का फ्यूल टैंक फट गया और आग लग गई। आग लगने से बाइक चला रहा छात्र गंभीर रुप से झुलस गया।
दुर्घटना थाना पुलिस ने बताया कि जिन दो छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से विजय चौधरी जो कि चौमू का रहने वाला है, उसकी मौत हो गई है । वहीं भरतपुर के रहने वाले मृगांक राणा की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनो की उम्र करीब 21 साल है। हादसे के बाद कार में भी आग लग गई थी। कार की अंदर से जलकर पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। कार के सिर्फ टायर बचे हैं। वही बाइक का एक टायर बचा है बाकि बाइक भी पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई।