जयपुर

गर्भपात की अनु मति के लिए मेडिकल बोर्ड करेगा जांच

राजस्थान उच्च न्यायालय ने गर्भपात की अनुमति के लिए दायर याचिका पर सुनवाई

जयपुरFeb 19, 2020 / 05:51 pm

Ankit

जयपुर।
राजस्थान उच्च न्यायालय ने गर्भपात की अनुमति के लिए दायर याचिका पर सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश ने पीड़िता और भ्रूण की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन करने का आदेश दिया है। न्यायाधीश ने स्वास्थ्य विभाग और सीएमएचओ झूंझुनूं को जांच के बाद रिपोर्ट 24 फरवरी को पेश करने का आदेश दिया है।
झुंझुनूं निवासी महिला ने सामूहिक रैप का आरोप और पुलिस जांच से असंतोष जाहिर करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा था। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने पत्र राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को सौंप दिया था। जिसके बाद महिला को प्राधिकरण ने नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाई है। महिला की ओर से उच्च न्यायालय में गर्भपात की अनुमति के लिए याचिका दायर हुई है जिस पर मुख्य न्यायाधीश ने मंगलवार को सुनवाई की। महिला की ओर से अधिवक्ता शालिनी श्योरॉण ने कहा कि करीबन 18 सप्ताह की गर्भावस्था हो चुकी है ऐसे में न्यायालय को इसमें तत्काल फैसला करना चाहिए। ताकि किसी तरह की कानूनी पेचदगी पैदा नही हो। जिसके बाद महिला और भ्रूण की जांच के लिए न्यायालय ने मेडिकल बोर्ड के गठन करने के आदेश दिए ताकि गर्भपात होने की स्थिति में महिला को किसी तरह के नुकसान नहीं होने का पता चल सके।

Home / Jaipur / गर्भपात की अनु मति के लिए मेडिकल बोर्ड करेगा जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.