scriptमेडिकल कैम्प में हुई ब्लड प्रेशर, ईसीजी की जांच | medical camp | Patrika News
जयपुर

मेडिकल कैम्प में हुई ब्लड प्रेशर, ईसीजी की जांच

www.patrika.com

जयपुरMar 17, 2019 / 07:40 pm

Avinash Bakolia

17

मेडिकल कैम्प में हुई ब्लड प्रेशर, ईसीजी की जांच

जयपुर. माली सैनी समाज युवा एकता समिति सांगानेर, जीवन रेखा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल की ओर से रविवार को सीतापुरा स्थित जयपुर इंटरनेशनल स्कूल में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया गया। ब्लड प्रेशर, शुगर और ईसीजी सहित अन्य जांच की गई। समिति के अध्यक्ष अमित सैनी ने बताया कि शिविर में आर्थोस्कोपी व स्पोट्र्स विभाग के डॉ. सौरभ माथुर, हृदय रोग विभाग के डॉ. राम चितलांगिया, नि:संतानता रोग विशेषज्ञ डॉ. रंगोली माथुर, यूरोलॉजी विभाग के डॉ. राम नरेश डागा एवं स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग की डॉ. पूजा चितलांगिया ने अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर माली (सैनी) समाज युवा एकता समिति, सांगानेर एवं जीवन रेखा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के बीच एव एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत समाज के लोगों को अस्पताल में विशेष छूट एवं लाभ दिया जाएगा। शिविर में आर्थोस्कोपी सहित अन्य बीमारियोंकी जांच की गई। इस मौके पर एसीपी सांगानेर पूनम चंद विश्नोई, नगर निगम जयपुर के चेयरमैन कमल वाल्मिकी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो