scriptकाम पर लौटे चिकित्सा ठेकाकर्मी, हड़ताल स्थगित | Medical contract workers returned to work, strike suspended | Patrika News

काम पर लौटे चिकित्सा ठेकाकर्मी, हड़ताल स्थगित

locationजयपुरPublished: Feb 06, 2021 08:07:03 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

काम पर लौटे चिकित्सा ठेकाकर्मी, हड़ताल स्थगित ठेका प्रथा खत्म करने की मांग पर कर रहे थे प्रदर्शनकार्य बहिष्कार किया स्थगित

 Medical contract workers returned to work, strike suspended

Medical contract workers returned to work, strike suspended

Jaipur एसएमएस और संलग्न चिकित्सालयों के चिकित्सा ठेकाकर्मियों ने कार्यबहिष्कार और प्रदर्शन शनिवार से स्थगित कर दिया है और काम पर लौट गए हैं। 21 दिनों से ये ठेकाकर्मी ठेका प्रथा को खत्म करने की मांग को लेकर एसएमएस के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच कई बार अधिकारी और सचिव स्तर पर वार्ता हुई, लेकिन सभी वार्ताएं बेनतीजा रही। ठेकाकर्मियों की हड़ताल की वजह से अस्पतालों में व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई। आज सुबह चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया से भी प्रतिनिधि मंडल की वार्ता हुई। इस वार्ता में उनकी मांगों पर सरकार की ओर से विचार करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही मरीजों की परेशानी देखते हुए काम पर लौटने का आग्रह किया गया। इसके बाद ठेकाकर्मियों ने हड़ताल को स्थगित करते हुए काम पर लौटने का एलान कर दिया। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि अभी हड़ताल सिर्फ स्थगित की जा रही है। आगे की रणनीति बनाई जाएगी। सरकार का रूख उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक नहीं रहा तो कर्मचारी फिर से कार्य बहिष्कार के लिए तैयार हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो