जयपुर

औषधीय पौधों की खेती को प्राथमिकता : नाईक

ayurMedicinal Plants : राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत देशभर में 140 औषधीय पौधों की खेती के लिए केंद्रीय वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। आयुष मंत्री श्रीपाद येसो नाईक ने मंगलवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

जयपुरDec 10, 2019 / 07:10 pm

hanuman galwa

औषधीय पौधों की खेती को प्राथमिकता : नाईक

औषधीय पौधों की खेती को प्राथमिकता : नाईक
राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत देशभर में 140 औषधीय पौधों की खेती के लिए केंद्रीय वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
आयुष मंत्री श्रीपाद येसो नाईक ने मंगलवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि औषधीय एवं जड़ी बूटीय पौधों की खेती का बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड दो योजनाएं ‘औषधीय पादप संरक्षण, विकास और सतत प्रबंध योजना’ और ‘राष्ट्रीय आयुष मिशन’ का संचालन कर रहा है। उन्होंने बताया कि औषधीय पादप संरक्षण, विकास और सतत प्रबंध योजना के तहत राज्य के वन विभागों को वित्तीय और प्रौद्योगिकी मदद उपलब्ध करायी जाती है। राष्ट्रीय आयुष मिशन में किसानों को औषधीय पौधों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसके तहत किसानों को 30 प्रतिशत, 50 प्रतिशत और 75 प्रतिशत तक की वितीय सहायता दी जाती है। दोनों योजनाओं के तहत 140 औषधीय पौधों की खेती जा रही है।

Home / Jaipur / औषधीय पौधों की खेती को प्राथमिकता : नाईक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.