scriptबाल विवाह रोकथाम के लिए सजगता जरूरी | meeting of women department | Patrika News

बाल विवाह रोकथाम के लिए सजगता जरूरी

locationजयपुरPublished: Aug 23, 2019 08:22:16 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

बाल विवाह रोकथाम के लिए सजगता जरूरी

बाल विवाह रोकथाम के लिए सजगता जरूरी

बाल विवाह रोकथाम के लिए सजगता जरूरी

जयपुर। महिला अधिकारिता निदेशालय में शुक्रवार को बेटी पढ़ाओ योजना एवं बाल विवाह रोकथान के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के 60 गैर सरकारी संस्थानों, यूएनओ की सहयोगी संस्थान युएनएफपीए, यूनीसेफ, यूएन वीमन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला में सभी गैर सरकारी संस्थानों के साथ मिलकर एक संगठन बनाने का निर्णय लिया गया, ताकि बेटियों और महिलाओं से जुड़भ् योजनाओं को राज्य में प्रभावी रूप से लागू किया जा सके। कार्यशाला में महिला अधिकारिता विभाग के निदेशक पीसी पवन ने बताया कि विभाग महिला सशक्तीकरण के मुद्दों पर सकारात्मक दिशा में पहल कर रहा है। अतिरिक्त निदेशक पीसी शर्मा ने विभाग के उद्देश्यों की जानकारी दी। वहीं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के राज्य नोडल अधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद ने योजना के बारे में जानकारी दी। वहीं साझा अभियान बाल विवाह मुक्त राजस्थान पर सहायक निदेशक कैलाश चंद्र शर्मा ने प्रजेंटेशन दिया। यूनीसेफ की ओर से चाइल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट संजय निराला ने बाल विवाह रोकथाम में सहयोग का भरोसा दिलाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो