scriptपानी-बिजली बिल माफी पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | Memorandum submitted to the chief minister's name on bill waiver | Patrika News

पानी-बिजली बिल माफी पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

locationजयपुरPublished: Jul 06, 2020 08:53:58 pm

Submitted by:

Gaurav Mayank

भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना संक्रमण काल में पैदा हुई जयपुर वासियों की आर्थिक कठिनाइयों व चिंताओं से अवगत कराया और पूर्व कलेक्टर को दिए गए जयपुर शहर के 35 हजार परिवारों के बिजली-पानी माफी के हस्ताक्षयुक्त मांग पत्रों के विषय में भी बताया

पानी-बिजली बिल माफी पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पानी-बिजली बिल माफी पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में सोमवार को बिजली-पानी के बिल की माफ (water-electricity bill waiver) करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (chief minister ashok gehlot) के नाम ज्ञापन (Memorandum submitted ) सौंपे गए। जयपुर शहर मीडिया प्रभारी योगेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि भाजपा जयपुर जिलाध्यक्ष सुनील कोठारी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष सुनील कोठारी ने कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा (Collector antar singh nehra) को कोरोना संक्रमण काल में पैदा हुई जयपुर वासियों की आर्थिक कठिनाइयों व चिंताओं से अवगत कराया और पूर्व कलेक्टर को दिए गए जयपुर शहर के 35 हजार परिवारों के बिजली-पानी माफी (Electric-water pardon) के हस्ताक्षयुक्त मांग पत्रों के विषय में भी बताया। इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी राजस्थान विमल कटियार, पूर्व महापौर शील धाबाई, पंकज जोशी, पूर्व उपमहापौर मनोज भारद्वाज, शहर महामंत्री नरेश शर्मा, अटल शर्मा, अजय पारीक, विमल अग्रवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो