scriptगर्मी ने झुलसाया, 8 शहरों में पारा 41 पार, कल से बौछारें गिरने व आंधी आने के आसार | Mercury Crossed 41 in 8 cities in Rajasthan, Chance to thunderstorms f | Patrika News

गर्मी ने झुलसाया, 8 शहरों में पारा 41 पार, कल से बौछारें गिरने व आंधी आने के आसार

locationजयपुरPublished: Jun 10, 2020 10:23:07 am

Submitted by:

dinesh

प्रदेश में मौसम ( Rajasthan Weather Update ) ने फिर करवट ली है। आठ शहरों में मंगलवार को पारा 41 डिग्री या इससे भी अधिक रहा। सर्वाधिक पारा बीकानेर, चूरू, गंगानगर में 43 डिग्री दर्ज हुआ। ( Rajasthan Weather Forecast ) ने अगले 24 घंटे में स्थानीय मौसम तंत्र सक्रिय होने पर पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में बौछारें गिरने व धूलभरी हवा ( Dust Storm ) चलने का पूर्वानुमान जताया है…

weather_1.jpg

Severe Heat wave Condition in West Rajasthan Today

जयपुर। प्रदेश में मौसम ( Rajasthan Weather Update ) ने फिर करवट ली है। आठ शहरों में मंगलवार को पारा 41 डिग्री या इससे भी अधिक रहा। सर्वाधिक पारा बीकानेर, चूरू, गंगानगर में 43 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने 48 घंटे में 3 डिग्री तक पारा और बढ़ने की संभावना जताई है। इसी के साथ मौसम विभाग ( Rajasthan Weather Forecast ) ने अगले 24 घंटे में स्थानीय मौसम तंत्र सक्रिय होने पर पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में बौछारें गिरने व धूलभरी हवा ( Dust Storm ) चलने का पूर्वानुमान जताया है। विभाग ने 11—12 जून को चूरू, सीकर, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, जालौर, अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, अलवर, डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है।
जून में पहली बार 41 डिग्री पहुंचा पारा, न्यूतम पारे ने भी मारी छलांग
राजधानी जयपुर में एक बार फिर गर्मी के तेवर तीखे हो गए हैं। जून में पहली बार मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री ( Jaipur Temperature ) पर पहुंचा। इससे पहले पिछले 10 दिन से पारा 39 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा था। शहर में सुबह से ही तापमान में बढ़ोतरी देखी गई। दोपहर ढाई बजे पारा 40 डिग्री पर आ गया। बीती रात जयपुर में सीजन की सबसे गर्म रात रही। यहां न्यूनतम पारा 31.7 दर्ज किया गया। वहीं बीकानेर, फलोदी, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, सवाई माधोपुर में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रेकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आज शहर के तापमान में फिर बढ़ोतरी होगी और धूप परेशान करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो