जयपुर

महिलाओं ने बिखेरे रंग, वॉल पेंटिंग से दिया कोरोना से बचने का मैसेज

जनजागरूकता के लिए अनूठी पहल
 

जयपुरApr 26, 2021 / 11:29 pm

Amit Pareek

वॉल पेंटिंग के साथ महिलाएं।

जयपुर. कोरोना कोहराम के बीच जागरूकता की तान भी छिड़ गई है। नगर निगम हैरिटेज की ओर से आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए नई पहल का आगाज किया गया है। निगम क्षेत्र की कच्ची बस्तियों में एनयूएलएम एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के जरिए दीवारों पर कोरोना जागरूकता का संदेश देने वाली आकर्षक पेंटिंग बनवाई गई है। आयुक्त अवधेश मीणा ने बताया कि वाटर फॉर वीमन और ऑस्ट्रेलिया सरकार के सहयोग से काम करने वाली संस्था सेन्टर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने वार्ड नं. 84 एवं 78 में ट्रांसपोर्ट नगर, नाग तलाई एवं पर्वत कॉलोनी में कोरोना जागरूकता का संदेश देने वाली वॉल पेंटिंग्स बनार्इं। इन पेंटिंग्स में विभिन्न चित्रों के माध्यम से मास्क और सामाजिक दूरी की अनिवार्यता का मैसेज दिया गया है। साथ ही टीकाकरण करवाने का संदेश देने वाली वॉल पेंटिंग भी महिलाओं की ओर से बनाई गई। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं निगम अधिकारियों की ओर से मास्क का वितरण भी किया गया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार, उपायुक्त एनयूएलएम अनिता मित्तल एवं एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Home / Jaipur / महिलाओं ने बिखेरे रंग, वॉल पेंटिंग से दिया कोरोना से बचने का मैसेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.