scriptमीटर रीडिंग जांचने गए विद्युतकर्मी के साथ मारपीट, साथी कर्मचारियों ने जताया विरोध | meter raeder man molest in a house holder. fir loudge | Patrika News

मीटर रीडिंग जांचने गए विद्युतकर्मी के साथ मारपीट, साथी कर्मचारियों ने जताया विरोध

locationजयपुरPublished: Jan 16, 2020 07:36:45 pm

Submitted by:

Dinesh Gautam

विद्युतकर्मी बिजली के बिल देने के लिए मीटर रीडिंग करने गया, जहां पर एक उपभोक्ता ने उसके साथ मारपीट की। मामले की जानकारी साथी विद्युतकर्मियों को लगी तो आक्रोशित होकर थाने में शिकायत करने पहुंचे और मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया

bhankrota.jpg
राजधानी के भांकरोटा थाना इलाके में विद्युतकर्मी बिजली के बिल देने के लिए मीटर रीडिंग करने गया, जहां पर एक उपभोक्ता ने उसके साथ मारपीट की। मामले की जानकारी साथी विद्युतकर्मियों को लगी तो आक्रोशित होकर थाने में शिकायत करने पहुंचे और मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने बताया कि सिरसी के ढ़ाका नगर कॉलोनी में मीटर रीडिंग जांचने और बिल जारी करने गए विद्युत निगम के तकनीकी सहायक से एक उपभोक्ता ने मारपीट कर सरकारी मोबाइल को तोड़ दिया। बिजलीकर्मी से मारपीट की सूचना पर निगमकर्मियों में आक्रोश फैल गया। इसकी सूचना पर विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों व राष्ट्रीय बिजली कर्मचारी यूनियन इंटक को दी। सूचना पर बिंदायका सहायक अभियंता हरिशंकर सैनी, राष्ट्रीय बिजली कर्मचारी यूनियन इंटक के महामंत्री विद्यासागर शर्मा, महामंत्री रामावतार स्वामी, कल्याण समिति के महामंत्री डीडी शर्मा, बिंदायका पावर हाउस के विद्युत कर्मचारी लामबंद होकर भांकरोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे। बिंदायका सहायक अभियंता हरिशंकर सैनी ने बताया कि तकनीकी सहायक सीताराम चौधरी गुरूवार को बिजली मीटरों की जांच करने ओर बिल जारी करने गया हुआ था पीडि़त का आरोप है कि मीटर रीडिंग लेने के लिए जैसे ही गेट के अंदर घुसा तो सीताराम लाम्बा ने गली-गलौच व मारपीट कर सरकारी मोबाइल को तोड़ दिया। उच्च अधिकारियों को दी जानकारी विद्युतकर्मी के उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ मारपीट व राजकार्य में बाधा डालने की मुकदमें की रिपोर्ट दर्ज करवाने की रिपोर्ट थाने में दी है। निगमकर्मियों ने अविलंब आरोपियों को गिरफतार किए जाने की मांग की है। प्रकरण की जांच करवाने की मांग की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो