scriptमिड डे मील को लेकर भाजपा के इस नेता दिया गहलोत को उपयोगी सुझाव | Mid Day Meal Bjp Leader Gave Advise To Ashok Gehlot | Patrika News

मिड डे मील को लेकर भाजपा के इस नेता दिया गहलोत को उपयोगी सुझाव

locationजयपुरPublished: Mar 28, 2020 09:16:55 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

कोरोना वायरस के लॉक डाउन की वजह से पूरा देश थम सा गया है। सरकारी दफ्तर, बाजार, गलिया सब सूने हो गए हैं। सरकारी स्कूलों पर भी ताले लगे हैं। ऐसे में भाजपा के कद्दावर नेता राजेंद्र राठौड़ ने मिड डे मील को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को महत्वपूर्ण सुझाव दिया है। अगर सरकार उनके सुझाव पर अमल करती है तो सैंकड़ों लोगों को इस संकट की घड़ी में निशुल्क भोजन उपलब्ध हो सकेगा।

मिड डे मील को लेकर भाजपा के इस नेता दिया गहलोत को उपयोगी सुझाव

मिड डे मील को लेकर भाजपा के इस नेता दिया गहलोत को उपयोगी सुझाव

जयपुर।

कोरोना वायरस के लॉक डाउन की वजह से पूरा देश थम सा गया है। सरकारी दफ्तर, बाजार, गलिया सब सूने हो गए हैं। सरकारी स्कूलों पर भी ताले लगे हैं। ऐसे में भाजपा के कद्दावर नेता राजेंद्र राठौड़ ने मिड डे मील को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को महत्वपूर्ण सुझाव दिया है। अगर सरकार उनके सुझाव पर अमल करती है तो सैंकड़ों लोगों को इस संकट की घड़ी में निशुल्क भोजन उपलब्ध हो सकेगा।
उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने पत्र में प्रदेश के प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उपलब्ध मिड डे मिल की खाद्य सामग्रियों को कोरोना वायरस की वजह से खाने के लिए जूझ रहे गरीब लोगों को उपलब्ध कराने की मांग की है। राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक 48 हजार 555 विद्यालयों में करीब 48 लाख 86 हजार 553 विद्यार्थियों पढ़ रहे हैं। इसी 62 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों में करीब 10 लाख बच्चों को मिड डे मिल वितरित किया जाता है।
मगर अभी सभी स्कूल बंद हैं और आने वाले कई हफ्तों तक इन स्कूलों के खुलने की संभावना कम है। ऐसे में इन स्कूलों में मिड डे मील के लिए रखा हुआ खाद्यान्न पड़ा हुआ है। इस सामग्री का गरीबों के भोजन में उपयोग किया जाए। इससे जरूरतमंद लोगों को भोजन मिल सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो