scriptAlwar Love Story : अलवर के लड़के से शादी करने पहुंची मिडिल ईस्ट की मोहब्बत | Middle East's love reached to marry Alwar's boy | Patrika News

Alwar Love Story : अलवर के लड़के से शादी करने पहुंची मिडिल ईस्ट की मोहब्बत

locationजयपुरPublished: Feb 08, 2023 08:35:39 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Love Marriage : कहते हैं कि जब प्यार होता है तो सात समंदर पार की दूरियां भी नजदीकियां बन जाती हैं। अलवर में भी एक ऐसा ही हुआ है। अलवर के रहने वाले युवक अरूण शर्मा का दिल एक विदेशी युवती पर आया तो यह मुलाकात शादी के बंधन तक पहुंच गई।

photo_6278064352556856395_y.jpg
Love Marriage : कहते हैं कि जब प्यार होता है तो सात समंदर पार की दूरियां भी नजदीकियां बन जाती हैं। अलवर में भी एक ऐसा ही हुआ है। अलवर के रहने वाले युवक अरूण शर्मा का दिल एक विदेशी युवती पर आया तो यह मुलाकात शादी के बंधन तक पहुंच गई।
मंगलवार को सरिस्का के नजदीक एक निजी होटल में विदेशी युवती व अलवर के युवा ने सात फेरे लिए। इस शादी में विदेशी मेहमान भी शामिल हुए। होटल में सोमवार को महिला संगीत व हल्दी की रस्म देशी अंदाज में की गई। अगले दिन शादी हुई। इस दौरान लाल रंग के जोड़े में सजी विदेशी दुल्हन बहुत ही सुंदर लग रही थी।
युवती के परिजन नहीं हुए शादी में शामिल

दुल्हन का नाम भी परिजनों ने कात्या रख दिया है। दुल्हन के परिजन विदेश में शामिल होने के कारण शादी में शामिल नहीं हो सकें, लेकिन वीडियो कॉल के जरिए शादी के सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान साक्षी बने दूल्हा दुल्हन के विदेशी दोस्त जो कि ईरान, टर्की, यूएसई सहित अन्य देशों से आए हुए थे। इन विदेशी मेहमानों ने राजस्थानी गानों पर खूब डांस किया। विदेशी युवतियों ने हाथों में मेहंदी रचाई और भारत में होेने वाली देशी शादी को देखकर काफी उत्साहित नजर आए।
यूक्रेन युद्ध के दौरान दोस्ती बदली प्यार में

अलवर शहर के मंगल विहार निवासी अरूण शर्मा पुत्र अविनाश शर्मा ने आईईटी रूडकी से बीटेक किया और इनकी मिडिल ईस्ट में नौकरी लग गई। ये वर्ष 2012 से ही अलग अलग देशों में रह रहे हैं। इस दौरान ही यूक्रेन की रहने वाली विदेशी युवती से मुलाकात हुई और एक दूसरे के संपर्क में आए। पिछले साल यूक्रेन और रूस के युद्ध के दौरान जब युवती के परिवार पर संकट आया तो युवक ने इस मुश्किल समय में युवती के परिजनों की मदद की और उन्हें यूक्रेन से निकालकर टर्की तक पहुंचाया और उनको सुरक्षित रखा। इस दौरान दोनों एक दूसरे के और नजदीक आए और दोस्ती प्रेम में बदल गई और दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो