scriptतो इसलिए दुश्मन बेड़े को नेस्तनाबूत करने वाले मिग-21 को हटाने का लिया गया फैसला, जानें इस सुपर सोनिक की खासियत… | mig 21 remove from jodhpur air base know more about the fighter jet | Patrika News

तो इसलिए दुश्मन बेड़े को नेस्तनाबूत करने वाले मिग-21 को हटाने का लिया गया फैसला, जानें इस सुपर सोनिक की खासियत…

locationजयपुरPublished: Sep 28, 2017 05:54:28 pm

एक नजर मिग-21 की खासियत पर जिसने युद्ध में देश का नाम बढ़ाया और ये वो कारण है जिसे लेकर जेट फाइटर को वायुसेना से हटाया जा रहा है…

Mig 21 fighter jet

भारतीय वायु सेना की रीढ़ की हड्‌डी माने जाने वाली लड़ाकू विमान मिग 21 प्रशिक्षण के दौरान आए दिन क्रैश होते रहे हैं और सबसे बड़ी कि खरीदे गए कुल 872 मिग विमानों में से अाधा से ज्यादा दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। और यही कारण है कि अपने जमाने के माहिर हवा से हवा में मार करने वाली इस सुपर सोनिक को देश में उड़ता ताबूत कहा जाने लगा। जबकि इस विमान हादसे में अब तक 200 से अधिक वायु सेना जवान अपनी जान गंवा चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो