scriptगांव और कस्बों को अपने जाल में लेने लगा कोरोना, सामने आई डराने वाली तस्वीर | Migrant Corona Positive In Rajasthan | Patrika News

गांव और कस्बों को अपने जाल में लेने लगा कोरोना, सामने आई डराने वाली तस्वीर

locationजयपुरPublished: Jun 02, 2020 06:59:20 pm

Submitted by:

santosh

राजस्थान में अन्य राज्यों से आए ढाई हजार से अधिक प्रवासी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

Migrant Corona Positive In Rajasthan

जयपुर। राजस्थान में अन्य राज्यों से आए ढाई हजार से अधिक प्रवासी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 2620 प्रवासियों में कोरोना पॉजीटिव मिला है। प्रवासियों के आने से गांव और कस्बों में कोरोना वायरस पांव पसारने लगा है। प्रदेश में सर्वाधिक 336 प्रवासी पाली में कोरोना संक्रमित पाए गए।

इसी तरह डूंगरपुर में 327, नागौर में 324, सीकर में 179, जालोर में 150, सिरोही में 141, जोधपुर में 135, राजसमंद में 127, उदयपुर में 112, भीलवाड़ा में 97, चूरु में 94, बाड़मेर एवं झुंझुनूं में 83-83, जयपुर में 70, अजमेर में 73, भरतपुर में 68, जैसलमेर में 39, अलवर में 36, धौलपुर में 33, दौसा में 26, हनुमानगढ़ में 16, बीकानेर में 12, प्रतापगढ़ में 10, चित्तौड़गढ़ में 9, बांसवाड़ा में 8, झालावाड़ व करौली में सात-सात, श्रीगंगानगर में पांच, कोटा एवं टोंक में चार-चार, बांरा एवं सवाईमाधोपुर में दो-दो तथा बूंदी में केवल एक प्रवासी कारोना मरीज पाया गया।

प्रदेश में अब तक चार लाख 27 हजार 120 सैंपल जांच के लिए प्राप्त हुए जिनमें 9271 लोगों में कोरोना पाया गया तथा चार लाख 13 हजार 401 की रिपोर्ट नकारात्मक मिली है जबकि 4448 की रिपोर्ट आनी शेष हैं। हालांकि प्रदेश में अब तक 6267 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं तथा इनमें 5654 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है।

राज्य में अब 2803 सक्रिय मरीज हैं। प्रदेश में मंगलवार को कोटा एवं भरतपुर में एक-एक मरीज की और मौत हो जाने पर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 201 पहुंच गई। इनमें सर्वाधिक मौते 94 जयपुर में हुई हैं जबकि जोधपुर में 19 एवं कोटा में 17 लोगों की इससे मृत्यु हुई है जबकि अन्य जिलों में मौत का आंकड़ा दस से कम ही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो