scriptराजस्थान में इन 10 IAS OFFICER को 11 जिलो में भेजा—करेगे कोरोना को रोकने के इंतजाम | migrent | Patrika News

राजस्थान में इन 10 IAS OFFICER को 11 जिलो में भेजा—करेगे कोरोना को रोकने के इंतजाम

locationजयपुरPublished: May 20, 2020 09:21:08 am

Submitted by:

PUNEET SHARMA

प्रवासियों के आगमन, स्क्रीनिंग और क्वारेंटीन व्यवस्थाओं को देखेंगे

पांच हजार की बस्ती में, आता है सिर्फ दो हजार लोगों का खाना !

पांच हजार की बस्ती में, आता है सिर्फ दो हजार लोगों का खाना !


जयपुर।
राजस्थान में विभिन्न जिलों में अन्य राज्यों से लौट रहे प्रवासियों के आगमन और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सरकार गंभीरता बरत रही है। राज्य सरकार ने प्रदेश के 12 जिलों में प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के आइएएस अफसरों को भेज दिया है। ये अधिकारी संबधित जिलों में कलक्टरों के साथ समन्वय कर प्रवासियों के आवागमन,उनकी स्क्रीनिंग और क्वारेंटीन व्यवस्थाओं में आ रही परेशानियों त्वरित समाधान करेंगे।
असल में बीकानेर,बाडमेर, पाली,जालौर ,सिरोही समेत कई जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तो बढ़ ही रही है वहीं इन जिलों में प्रवासी श्रमिकों के लौटने का सिलसिला भी बढ़ा है। इन जिलों में व्यवस्थाएं खराब होने लगी हैं और बाहर से लौट रहे प्रवासियों की क्वारेंटीन व्यवस्था संभल नहीं रही है। इसलिए राज्य सरकार ने इन अफसरों को जिलों में भेजा है।
इन जिलों में भेजा है अधिकारियों को
नरेश पाल गंगावार—बाड़मेर
प्रवीण गुप्ता—बीकानेर
भास्कर ए सावंत—पाली—सिरोही
दिनेश कुमार—जालोर
नवीन महाजन—जोधपुर
भवानी देथा—राजसमंद
केके पाठक—भीलवाड़ा
उदयपुर—आशुतोष एटी पेडणेकर
डॉ समित शर्मा—सीकर
ओम प्रकाश—नागौर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो