जयपुरPublished: Jun 02, 2023 08:54:11 am
Anand Mani Tripathi
Millionaire Become Rapist : करोड़पति व्यवसायी ने बीडीएस छात्रा से मेलजोल बढ़ाया और घर बुलाकर बलात्कार किया। फिर नोट दिखाकर पुलिस के पास समझौता पत्र पेश कर दिया।
देवेन्द्र शर्मा शास्त्री जयपुर.
Millionaire Become Rapist : करोड़पति व्यवसायी ने बीडीएस छात्रा से मेलजोल बढ़ाया और घर बुलाकर बलात्कार किया। फिर नोट दिखाकर पुलिस के पास समझौता पत्र पेश कर दिया। इतना ही नहीं समझौते के पैसे मांगने पर पुलिस ने छात्रा को ही थाने में बंद कर दिया, लेकिन अपराध के सबूत नोट के बल पर दफन नहीं होते। शहर के महेश नगर थाने के चार वर्ष पुराने इस मामले की एफआर न्यायालय में स्वीकृत कर ली गई थी।
इसके बाद में सीआईडी ने मामले की तफ्तीश की तो बलात्कार के आरोपी को वैज्ञानिक सबूतों ने के आधार पर सलाखों के पीछे भिजवाया दिया। महेश नगर थाना पुलिस ने 29 मई को स्वेज फार्म स्थित फैलोसिटी सोलिटियर अपार्टमेंट निवासी राहुल तनेजा को गिरफ्तार किया। इवेंट कंपनी का मालिक राहुल तनेजा वर्ष 2018 में अपनी डेढ़ करोड़ की गाड़ी के 16 लाख रुपए में वीआईपी नंबर लेकर चर्चा में आया था।