जयपुर

खान मंत्री भाया आज बीकानेर में करेंगे माइंस एसोसिएशनों से संवाद

खान मंत्री प्रमोद जैन भाया आज से संभाग स्तर पर माइंस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ संवाद शुरू करने जा रहे है।

जयपुरSep 03, 2021 / 10:05 am

rahul

mines minister pramod jain bhaya

जयपुर। खान मंत्री प्रमोद जैन भाया आज से संभाग स्तर पर माइंस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ संवाद शुरू करने जा रहे है। वे तीन बजे बीकानेर में इनके प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। मंत्री भाया इसके बाद विभागीय गतिविधियों की भी समीक्षा करेंगे। एसीएस डॉ.सुबोध अग्रवाल व खनन निदेशक केबी पंड्या भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। इससे पहले खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सालासर में सालासर बालाजी के दर्शन किए और फिर गौशाला प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर कामकाज की जानकारी ली। इसके बाद वे बीकानेर के लिए रवाना हो गए।
खनन को लेकर भी होगी बात
खान मंत्री प्रमोद जैन भाया राज्य में खनिज खोज, खान ब्लाकों का चिन्हीकरण, आवंटन, नीलामी प्रक्रिया, खनन, खनिज परिवहन, राजस्व संग्रहण, अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम को लेकर विभागीय अधिकारियों से बात करेंगे। साथ ही माइंस प्रतिनिधियों से उनके सुझाव लेंगे ताकि प्रदेश की आय बढ़ा सके और अवैध खनन पर भी रोक लग सके। इसके साथ ही वे ऑनलाईन डाटा उपलब्धता आदि प्रक्रिया व व्यवस्थाओं को लेकर भी सुझाव लेंगे।

Hindi News / Jaipur / खान मंत्री भाया आज बीकानेर में करेंगे माइंस एसोसिएशनों से संवाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.