जयपुर

इस विभाग ने दिया जनता को दिवाली गिफ्ट

अगर आप जयपुर के नगर निगम में विवाह पंजीयन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण स्वीकृति आदि कामों के लिये आवेदन करने आने वाले हैं तो अब वहां काम कैसे होगा, इसके लिए किसी से कुछ पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक छोटी-सी किताब आपकी हर मुश्किल आसान कर देगी।

जयपुरOct 17, 2019 / 07:15 pm

Chandra Shekhar Pareek

निगम की ओर से प्रकाशित मार्गदर्शिका आपके लिये गाइड का काम करेगी। इसमें आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक शपथ पत्र का प्रारूप एवं आवेदन पत्र जुड़े होंगे। नगर निगम की ओर से आमजन से जुड़ी अलग-अलग तरह की योजनाओं एवं उनका लाभ उठाने की प्रक्रिया और उसके लिये आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देने वाली 11 प्रकार की मिनी गाइड प्रकाशित करवाई गई हैं।
अभी इन कामों में मिलेगी गाइड
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, फायर एनओसी, थड़ी-ठेले/ जब्त सामान/ जब्त आवारा पशु छुड़वाने, विवाह स्थल पंजीयन/ मीट शॉप लाइंसेस, डेयरी बूथ आंवटन/गृहकर व नगरीय विकास कर स्वनिर्धारण/सामुदायिक केन्द्र किराये पर लेने, दीनदयाल अन्त्योदय योजना/राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन/मृतक आश्रित की नियुक्ति, भवन निर्माण मानचित्र स्वीकृति, सूचना का अधिकार एवं राजस्थान लोकसेवाओं के प्रदान की गांरटी अधिनियम 2011 के लाभ की प्रक्रिया एवं आवेदन पत्र इन मार्गदर्शिकाओं में संलग्न है।
कैसे मिलेगा मार्गदर्शन
मार्गदर्शिका में उस कार्य की प्रक्रिया, उसके आवेदन पत्र एवं उसके लिये आवश्यक शपथ पत्र एवं अन्य दस्तावेजों की जानकारी दी गई है। इसके अलावा मार्गदर्शिका पर निगम से जुड़े महत्वपूर्ण फोन नंबर एवं पते दर्ज किये गये है।
कहां पर मिलेगी ये मिनी गाइड
निगम मुख्यालय एवं जोन कार्यालयों पर आप किसी कार्य के लिये आवेदन करने के लिये सिटीजन हैल्पलाइन जाएंगे तो आपको वहां यह मिनी गाइड दी जाएगी।

Home / Jaipur / इस विभाग ने दिया जनता को दिवाली गिफ्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.