scriptMini Truck Hits Bike From Behind In One Killed Rajasthan Road Accident | सड़क हादसा: बाइक को पीछे से मिनी ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, घर में पसरा मातम | Patrika News

सड़क हादसा: बाइक को पीछे से मिनी ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, घर में पसरा मातम

locationजयपुरPublished: Jul 15, 2023 01:16:00 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

Road Accident: राजावास के जयपुर सीकर हाइवे पर हरमाड़ा थाना इलाके में टोडी बस स्टैण्ड के पास शुक्रवार सुबह पीछे से बाइक के मिनी ट्रक के टक्कर मारने से सवार युवक की मौत हो गई।

patrika_13.jpg

चौमूं/पत्रिका। Road Accident: राजावास के जयपुर सीकर हाइवे पर हरमाड़ा थाना इलाके में टोडी बस स्टैण्ड के पास शुक्रवार सुबह पीछे से बाइक के मिनी ट्रक के टक्कर मारने से सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त चौमूं शहर निवासी जोगियों का मोहल्ला निवासी के रुप में की। मृतक के साथ बैठा उसका साथी घायल हो गया। जिसका पुलिस ने उपचार करवाया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.