जयपुरPublished: Jul 15, 2023 01:16:00 pm
Nupur Sharma
Road Accident: राजावास के जयपुर सीकर हाइवे पर हरमाड़ा थाना इलाके में टोडी बस स्टैण्ड के पास शुक्रवार सुबह पीछे से बाइक के मिनी ट्रक के टक्कर मारने से सवार युवक की मौत हो गई।
चौमूं/पत्रिका। Road Accident: राजावास के जयपुर सीकर हाइवे पर हरमाड़ा थाना इलाके में टोडी बस स्टैण्ड के पास शुक्रवार सुबह पीछे से बाइक के मिनी ट्रक के टक्कर मारने से सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त चौमूं शहर निवासी जोगियों का मोहल्ला निवासी के रुप में की। मृतक के साथ बैठा उसका साथी घायल हो गया। जिसका पुलिस ने उपचार करवाया।